अपडेटेड 25 October 2024 at 15:59 IST

'भूत' के लिए सोनिया ने रखा व्रत, उसी ने करवाचौथ पर दी मौत; दिल्ली में सलीम ने किया मोहब्बत का कत्ल

दिल्ली के नांगलोई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली सोनिया उर्फ सोना 'भूत' से प्‍यार करती थी।

Follow :  
×

Share


'भूत' के लिए सोनिया ने रखा व्रत, उसी ने करवाचौथ पर दी मौत; दिल्ली में सलीम ने किया मोहब्बत का कत्ल | Image: Instagram

Delhi Love Jihad: दिल्ली के नांगलोई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की रहने वाली सोनिया उर्फ सोना 'भूत' से प्‍यार करती थी। उसने अपने प्‍यार का खुला इजहार इंस्‍टाग्राम पर ' I Love Bhoot' लिखकर कर दिया था। वो फोन पर घंटों उससे बात किया करती थी। लेकिन उसने शायद सपनों में भी नहीं सोचा होगा कि उसका 'प्‍यारा भूत' ही एक दिन उसे मौत के घाट उतार देगा।

दरअसल सोनिया (Sonia) उर्फ सोना सलीम (Saleem) के लिए करवाचौथ का व्रत रखी थी। पूजा वाले दिन सोनिया घर से अपना सारा सामान लेकर अपने भूत सलीम के पास जाने के लिए निकली थी। लेकिन फिर वो लौटकर नहीं आई। सलीम ने दोस्‍तों के साथ मिलकर सोनिया की हत्या कर दी और शव को रोहतक के पास जंगल में दफना दिया। छानबीन के बाद पुलिस ने सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। सलीम ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

किसी को नहीं पता था 'भूत' ही सलीम है

सोनिया के घरवालों ने बताया कि वो फोन पर घंटो बात किया करती थी। जब उससे पूछा जाता था कि किससे बात कर रही हो तो कहती थी 'भूत' से। सोनिया के परिजनों का कहना है कि वे ये तो जानते थे कि सोनिया किसी से प्यार करती है, लेकिन वह भूत कौन है, यह उन्हें नहीं पता था।

बाद में जब जानकारी मिली तो पता चला कि उसका नाम संजू है, लेकिन वह सलीम था, इसके बारे में तो उन्हें जरा सी भी भनक नहीं थी। सोनिया की बहन ने बताया कि जब वो लोग संजू के घर पहुंचे तब उन्‍हें पता चला कि वो मुस्‍लिम है।

पहले ही कर चुका था सोनिया की हत्या की प्‍लानिंग

दिल्‍ली पुलिस के मुताबिक सोनिया के लापता होने की शिकायत 23 अक्टूबर को ही मिली थी। उसके बाद कॉल लिस्‍ट के आधार पर पुलिस ने सलीम को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सलीम ने पुलिस को बताया कि हत्या की साजिश उसने पहले ही रच ली थी। इसके लिए उसने अपने दो साथियों रितिक और पंकज को भी शामिल कर लिया था।

सलीम ने सोनिया को मारने के लिए करवाचौथ का दिन फिक्‍स किया। उसने एक कार किराए पर ली। सोनिया को नांगलोई से पिक किया और रोहतक की तरफ निकल पड़ा। रास्‍ते में उसने दोस्‍तों के साथ मिलकर सोनिया की गला दबाकर हत्या कर दी और लाश को रोहतक के पास जंगल में दफना दिया।

सोशल मीडिया पर काफी एक्‍टिव रहती थी सोनिया

सोनिया को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का बहुत शौक था। वह रील बनाती थी और सोशल मीडिया पर अपलोड करती थी। सोनिया के इंस्टाग्राम पर 6700 फॉलोअर थे। वो जिंदादिल थी, जीना चाहती थी, लेकिन जिस सलीम से वो प्‍यार करती थी उसी ने उसे बदले में मौत दे दी।

इसे भी पढ़ें- BREAKING: अब गैंगस्‍टर का खात्मा! लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 15:25 IST