अपडेटेड 13 February 2025 at 16:32 IST
RSS के दफ्तर में पधारे हनुमान, दीवार पर स्वास्तिक चिन्ह...खींची गई हिंदुत्व की लाइन; भव्यता के आगे BJP का हेडक्वार्टर भी फीका
Delhi RSS Headquarters: दिल्ली में RSS के नए दफ्तर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। उसके अलावा बाहर की दीवारों पर स्वास्तिक चिन्ह देखे जा सकते हैं।
New RSS office: दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस का नया मुख्यालय 'केशव कुंज' बनकर तैयार हो गया है। आरएसएस ने अपना कार्यालय शहर में अपने पुराने पते पर वापस शिफ्ट किया। फिलहाल आरएसएस के इस नए दफ्तर की भव्यता ऐसी है कि इसके सामने बीजेपी का नया हेडक्वार्टर भी फीका पड़ जाए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस नए दफ्तर में हिंदुत्व और सनातन संस्कृति का खासा ध्यान रखा गया है।
दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए दफ्तर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। उसके अलावा बाहर की दीवारों पर स्वास्तिक चिन्ह देखे जा सकते हैं। आरएसएस के नए मुख्यालय में 3 टावर हैं। इन इमारतों का नाम साधना, प्रेरणा और अर्चना रखा गया है। तीनों टावर 12 मंजिला हैं, जिनमें लगभग 300 कमरे और अलग-अलग दफ्तर होंगे। दूसरे और तीसरे टावर के बीच एक बड़ा खुला स्थान है, जहां आरएसएस के संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की प्रतिमा स्थापित की गई है।
अशोक सिंघल के नाम पर ऑडिटोरियम
बताया जाता है कि पूरे केशव कुंज में कुल 13 लिफ्ट हैं, जिनमें से पहले और दूसरे दोनों टॉवर में 5 और तीसरे टॉवर में 3 हैं। हरेक टावर में सर्विस एलिवेटर भी लगा हुआ है। इस इमारत में एक बड़ा ऑडिटोरियम भी है, जिसका नाम अशोक सिंघल के नाम पर रखा गया है, जो राम जन्मभूमि आंदोलन और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े एक प्रमुख नेता थे। इसके अलावा आरएसएस के दफ्तर में एक लाइब्रेरी, हेल्थ क्लीनिक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट जैसी सुविधाएं होंगी। साइट पर सौर ऊर्जा का भी उपयोग किया जा रहा है।
150 करोड़ रुपये की लागत से बना नया दफ्तर
नए मुख्यालय का डिजाइन गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे ने तैयार किया है। आरएसएस के नया मुख्यालय करीब 150 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है। बताया जाता है कि हिंदुत्व की विचारधारा का समर्थन करने वाले 75000 से अधिक स्वयंसेवकों ने नए दफ्तर के निर्माण के लिए योगदान दिया है। परियोजना की आधारशिला नवंबर 2016 में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने रखी थी, हालांकि काम में देरी हुई। नए दफ्तर का नाम केशव कुंज रखा गया है, जो इस्तेमाल के लिए बिल्कुल तैयार है।
RSS के नए दफ्तर में क्या-क्या होगा?
आरएसएस से जुड़ी साप्ताहिक पत्रिकाओं पंचजन्य और ऑर्गनाइजर के साथ-साथ सुरुचि प्रकाशन के कार्यालय भी परिसर में होंगे। एएनआई ने RSS सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि केशव कुंज की दो मंजिलें आरएसएस की दिल्ली इकाई को समर्पित होंगी और एक मंजिल वर्ल्ड सेंटर को आवंटित की जाएगी। परिसर में 5 बिस्तरों वाला एक अस्पताल भी शामिल है, जिसमें पैथोलॉजी लैब और सभी जरूरी इक्विपमेंट हैं। यहां योगा रूम और शारीरिक फिटनेस के लिए आधुनिक इक्विपमेंट भी होंगे।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 16:32 IST