अपडेटेड 17 January 2024 at 13:46 IST

दिल्ली के रोहिणी में 7 साल की मासूम पर पालतू कुत्ते ने किया हमला, मामले में पुलिस ने दर्ज की FIR

दिल्‍ली के रोहिणी सेक्टर 25 इलाके में कुत्‍ते द्वारा 7 साल की मासूम बच्‍ची पर अमेरिकी बुली नस्‍ल के पालतू कुत्ते ने हमला करके जख्मी कर दिया।

Follow :  
×

Share


पालतू कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला | Image: Unsplash

(जतिन शर्मा)

दिल्‍ली के रोहिणी सेक्टर 25 इलाके में कुत्‍ते द्वारा 7 साल की मासूम बच्‍ची पर हमला करने की वारदात सामने आई है, जहां अमेरिकी बुली नस्‍ल के पालतू कुत्ते ने सोसाइटी में खेल रही बच्ची पर अचानक हमला कर दिया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक घटना 9 जनवरी की है, जब एक अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते ने कथित तौर पर बच्ची पर हमला कर दिया। घटना के वक्त बच्ची अपनी सोसायटी में खेल रही थी। वहीं बच्ची के पिता का कहना की 7 साल की मासूम के बच्ची के हाथ, पीठ, कान के पीछे, पैर और आंखों के नीचे कई गंभीर चोटें आई है। पालतू कुत्ते ने अचानक बच्ची पर हमला किया तो बच्‍ची ने बहादुरी दिखाई और चिल्लाने लगी, जिसके कारण सभी लोग मौके पर पहुंच गए और उसकी जान बचाने में सफल रहे।

बच्ची के पिता श्रीकांत भगत मुखर्जी नगर में एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) और 337 (जल्दबाजी या लापरवाही से कोई कार्य करके किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने से मानव जीवन या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरा) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 17 January 2024 at 13:46 IST