अपडेटेड 18 March 2024 at 15:19 IST

Delhi: लुटेरों ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट से लिया पंगा, पड़ा भारी; मुक्का मारकर तोड़ी चेन, गिरफ्तार

दिल्ली: वारदात को अंजाम देने आए स्नैचर का जब इंस्पेक्टर विनोद ने विरोध किया तो उन्होंने जेब से पिस्टल निकाल ली और धमकी देने लगे।

Follow :  
×

Share


एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद बडोला | Image: Republic

जतिन शर्मा

Encounter specialist Vinod Badola: दिल्ली के चाणक्यपुरी में दो बदमाशों को स्नेचिंग भारी पड़ गई, क्योंकि उन्हें नहीं पता था जिनको उन्होंने इस बार अपना शिकार बनाया है वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर हैं। 

जी हां चाणक्यपुरी इलाके के नेहरू पार्क में शाम के वक्त स्पेशल सेल के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट इंस्पेक्टर विनोद बडोला इवनिंग वॉक के लिए निकले थे। इस दौरान कुछ बदमाशों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। वहीं हालात तब बदल गए जब घायल विनोद बडोला ने बिना हार माने एक स्नैचर को पकड़ लिया।

स्नेचरों ने जेब से पिस्टल निकाल पर डराया

वारदात को अंजाम देने आए स्नैचर का जब इंस्पेक्टर विनोद ने विरोध किया तो उन्होंने जेब से पिस्टल निकाल ली और धमकी देने लगे। लेकिन बदमाशों को नहीं पता था कि विनोद भी दिल्ली पुलिस में तैनात हैं और पिस्टल से वह डरने वाले नहीं है। फिर क्या था कुछ है पल में बदमाशों ने इंस्पेक्टर के गले में लटक रही चेन को तोड़ा और वहां से भागने लगे। 

नाक पर मारा मुक्का, चेन खींचकर भागे

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद के साथ यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि पलभर में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। क्योंकि एक बदमाश ने उनकी नाक पर मुक्का मारा था, जिससे वह गिर गए और खून बहने लगा। तभी दूसरे आरोपी ने पुलिसकर्मी के गले से चेन खींचने की कोशिश की।

घायल होने के बावजूद बदमाशों से भीड़े इंस्पेक्टर  

लेकिन बदमाशों को भागने से रोकते हुए घायल इंस्पेक्टर ने उनका पीछा किया। पीछा करते हुए वह दोनों बदमाशों से भिड़ गए और एक बदमाश को फाइनली दबोच लिया, लेकिन उसका एक साथी मौके से फरार होने की कोशिश करते हुए पार्क में ही छीप गया।

अकेले ही बदमाश को धर दबोचा  

इस दौरान इंस्पेक्टर विनोद ने 112 नंबर पर फोन किया और पीसीआर को सूचना दी, साथ ही स्थानीय लोगों को भी मदद के लिए बुलाया। कुछ ही देर में पुलिस की जांच के बाद दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया गया। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट विनोद ने बताया कि पार्क में घूम रहे लोगों ने उनका साथ नहीं दिया, मदद के लिए बुलाने पर भी कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया। लेकिन उन्होंने फिर भी बदमाश को दबोचे रखा और पुलिस को फोन किया।

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 18 March 2024 at 14:19 IST