अपडेटेड 11 November 2025 at 12:18 IST

Delhi Blast CCTV: संकरी गली में भीड़ और धमाके की आवाज... लाल किला विस्फोट के बाद CCTV में कैद खौफनाक मंजर, कैसे मची अफरा-तफरी

लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग पर कार में हुए विस्फोट का नया CCTV फुटेज सामने आया है। वीडियो में घटना के बाद के खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है।

Follow :  
×

Share


राजधानी दिल्ली के भीड़भाड़ वाले इलाकों में शुमार लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार,10 नवंबर की शाम एक कार में जोरदारा विस्फोट हुआ। धमाका इतना भीषण था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियां इसके चपेट में आ गई और आग का गोला बन गई। आसपास के दुकानों के शीशे टूट गए। अब हादसे से कुछ देर पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे अचानक हुए धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस मार्ग पर 10 नवंबर की शाम एक हुंडई i20 कार में जोरदार विस्फोट हुआ। शाम 6:52 बजे हुआ यह धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। अब धमाके वाली की जगह से एक CCTV फूटेज सामने आया है। फुटेज में धमाके के पहले और बाद की स्थिति को देखा जा सकता है।

जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए लोग

मिली जानकारी के मुताबिक, CCTV फुटेज ब्लास्ट वाली जगह के मार्केट का है। वीडियो में देखा जा सकता है मार्केट में काफी भीड़ है। लोग खरीदारी करने में व्यस्त है कि अचानक जोर धमाका हुआ और आग का गुब्बार उठ गया। लोग जान बचाने के इधर-उधर भागने लगे। दुकानदार अपनी-अपनी दुकान छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भागते नजर आ रहे हैं। पुरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दिल्ली धमाके में बड़ा खुलासा

दिल्ली धमाके में एक के बाद एक कई खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि इस धमाके के तार फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हुए हैं। एजेंसियों को शक है कि जिस कार में धमाका हुआ उसमें आतंकी डॉक्टर उमर मोहम्मद मौजूद था। हालांकि, कार में सवार शख्स का DNA टेस्ट करवाने के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकता है।

फिदायीन हमले की भी आशंका

एजेंसियों को फिदायीन हमले का शक है। बताया जा रहा है कि कार में विस्फोटक लगाया गया था और धमाका किया गया। यह कार पुलवामा के तारिक ने खरीदी थी, जिसे गिरफ्तार किया गया है। हालांकि किसी संगठन ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस ब्लास्ट में अब तक 9 लोगों की मौत हुई और करीब 20 लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली धमाके के बाद अगले आदेश तक लाल किला बंद, ये Metro Station भी क्लोज
 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 11 November 2025 at 12:15 IST