अपडेटेड 2 March 2024 at 20:19 IST

Delhi के पंजाबी बाग से बड़ी खबर, शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बोरे में मिला लड़की का शव

Delhi News: दिल्ली के पंजाबी बाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक लड़की का शव मिला है।

Follow :  
×

Share


Murder Representative Photo | Image: PTI

Delhi News:  दिल्ली के पंजाबी बाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। शिवाजी पार्क मेट्रो स्टेशन के पास एक लड़की का शव मिला है। लड़की की उम्र करीब 25-30 साल बताई जा रही है और उसका शव एक बोरे में मिला है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि आज दिनांक 2 मार्च को दोपहर करीब 2:45 बजे पंजाबी बाग के बीट स्टाफ को सूचना मिली कि रोहतक रोड (मेट्रो पिलर नंबर 124, रोहतक रोड के पास) के फुटपाथ पर एक बोरा लावारिस पड़ा है। स्थानीय अमला मौके पर पहुंचा।
मौके पर पहुंचकर बैग को काटकर खोला गया। बैग के अंदर एक अज्ञात का शव काफी सड़ी-गली हालत में मिला। मोबाइल क्राइम टीम के निरीक्षण के बाद शव को अस्पताल भेज दिया गया है। पीएस पंजाबी बाग में हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच की जाएगी। इस पर काम करने के लिए कई टीमें बनाई जा रही हैं।

स्कूल के दरवाजे से लटका मिला शव

वहीं, एक अन्य घटना में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक युवक का शव स्कूल के दरवाजे पर फंदे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, घटना जिला मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर रानीगंज थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव में स्थित एक स्कूल की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह नें बताया कि नरहरपुर गांव स्थित जनता जूनियर हाई स्कूल के दरवाजे पर युवक का शव लटका हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि युवक की पहचान प्रकाश (38 वर्ष) के रूप में हुई, जो गांव में ही किराए के कमरे में अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था और एक दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करता था।

पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद मृतक की पत्नी व बच्चे लापता हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी व बच्चों की तलाश की जा रही है।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने TMC पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, बंगाल में लोकसभा की सभी 42 सीट जीतने का रखा लक्ष्य

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 17:14 IST