Published 15:11 IST, May 16th 2024

BIG BREAKING: Delhi से बड़ी खबर, स्वाति मालीवाल से पूछताछ के लिए उनके घर पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम

अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर मारपीट हुई थी। स्वाति ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल करके 13 मई को इसकी जानकारी दी थी।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
स्वाति मालीवाल | Image: PTI
Advertisement

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के घर दिल्ली पुलिस की टीम पहुंची है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर स्वाति मालीवाल से कथित तौर पर मारपीट हुई थी। स्वाति ने दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल करके 13 मई को इसकी जानकारी दी थी। हालांकि उन्होंने मामले में शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। सूत्र बता रहे हैं कि फिलहाल स्वाति मालीवाल से पूछताछ करने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम उनकी घर गई है। यहां स्वाति मालीवाल के बयान दर्ज किए जा सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर एक महिला एडिशनल डीसीपी के साथ स्वाति मालीवाल से मिलने पहुंची हैं। सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस स्वाति मालीवाल से ये जानने आई है कि क्या उनके साथ अगर कोई मारपीट हुई है तो उन्होंने कोई शिकायत क्यों नहीं दी, क्या उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव तो नहीं है। उनको किसी तरह की धमकी तो नहीं मिली है। सूत्र कहते हैं कि अगर स्वाति मालीवाल आज पुलिस के सामने कोई बयान देती हैं तो उसको ही FIR में तब्दील किया जा सकता है। जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के सीसीटीवी लेने के लिए CM हाउस को चिट्ठी लिख सकती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिर मुड़ाते ही ओले पड़े...स्वाति मालीवाल कांड के बाद चौतरफा घिरे केजरीवाल,साधी चुप्पी; बैकफुट पर आम आदमी पार्टी

स्वाति मालीवाल से हुई थी मारपीट

13 मई को दिल्ली पुलिस को एक PCR कॉल मिली थी, जिसमें कॉलर ने खुद को स्वाति मालीवाल बताते हुए दावा किया था कि दिल्ली सीएम के आवास पर उनके ऊपर हमला हुआ है। दिल्ली पुलिस बताती है कि '13 मई को सुबह 9.34 बजे सिविल लाइंस पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने सीएम आवास पर हमला होने का दावा किया। कुछ समय बाद सांसद मैडम (मालीवाल) पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, लेकिन वो ये कहकर तुरंत चली गई कि वो बाद में शिकायत दर्ज कराएंगी।'

Advertisement

जब घटना का खुलासा हुआ तो आरोप केजरीवाल के करीबी विभव कुमार पर लगे। AAP सांसद संजय सिंह ने भी दावा किया था कि विभव ने स्वाति मालीवाल के साथ दुर्वव्यहार और अभद्रता की थी। हालांकि करीब 72 घंटे बीत जाने के बाद भी स्वाति मालीवाल ने पुलिस में शिकायत नहीं दी है। उसके अलावा भी स्वाति ने मामले पर किसी तरह का जवाब नहीं दिया है। वो एकदम खामोश हैं।

यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल मामले में एनसीडब्ल्यू ने विभव कुमार को थमाया नोटिस
 

Advertisement

14:26 IST, May 16th 2024