अपडेटेड 16 June 2024 at 12:07 IST

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर संपत नेहरा और कपिल मान के तीन शूटर गिरफ्तार,हथियार बरामद

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नरेला में एक प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोपी तीन शार्पशूटरों को गिरफ्तार कर लिया है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली पुलिस ने तीन शूटर को किया गिरफ्तार | Image: Republic

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कुछ दिन पहले नरेला में एक प्रॉपर्टी डीलर से 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के आरोपी तीन शार्पशूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि शार्प शूटर संपत नेहरा और कपिल मान गैंग के है। दो बदमाशों की पहचान सुमित चीता और रोहित जोशी के रूप में हुई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल NDR ने गैंगस्टर संपत नेहरा और कपिल मान गैंग के तीन शॉप शूटर को गिरफ्तार किया है जिसमें नाबालिग भी शामिल है। इनके पास से 2 पिस्टल, 9 कारतूस बरामद किए है। तीनों शार्प शूटर व्यापारी से 2 करोड़ की फिरौती और फायरिंग मामले में वांटेड थे। बता दें कि गैंगस्टर संपत नेहरा इस समय जेल में बंद है।

प्रॉपर्टी डीलर पर हमले का आरोप

स्पेशल सेल के मुताबिक, शार्प शूटरों ने बीते दिनों नरेला इलाके में प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर फायरिंग की थी। इस दौरान शिकायतकर्ता के PSO ने हमलावरों को देखा और उनके पीछे भागे, जिसके चलते हमलवार मौके से फरार हो गए थे, इसके बाद  शिकायतकर्ता को इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया और संपत नेहरा के नाम से 2 करोड़ की एक्सट्रैक्शन मनी मांगी गई। पूरी घटना CCTV फुटेज में कैप्चर हो गई थी।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मिली कामयाबी

स्पेशल सेल कई दिनों से इस केस पर काम कर रही थी और शूटर को गिरफ्तारी की कोशिश में लगी थी। इस दौरान सेल को इनपुट मिला की नरेला इलाके में फायरिंग करने वाले हमलावर शाबाद डेरी इलाके में छिपे हुए हैं। सेल इंस्पेक्टर शिव कुमार और सतीश राणा की टीम ने रात के समय शाहबाद डेरी बस स्टैंड के पास ट्रैप लगाया गया। दो लड़कों की पहचान की गई, जिसमें नाबालिग शूटर शामिल था सेल ने मौका देख दोनों को पिस्तौल समेत धर दबोचा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के गोविंदपुरी में पानी के बिना हो रहा बुरा हाल

 

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 16 June 2024 at 12:07 IST