अपडेटेड 29 February 2024 at 21:30 IST

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को मिली बड़ी कामयाबी, 10 पिस्टल के साथ सप्लायर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, स्पेशल सेल SWR ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है।

Follow :  
×

Share


Arms supplier arrested with 10 pistols | Image: Republic

साहिल भांबरी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, स्पेशल सेल SWR ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। सेल ने हथियारों के साथ इंटरस्टेट आर्म्स सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सप्लायर का नाम फरमान है। पुलिस ने इसके पास से 10 पिस्टल बरामद की है। स्पेशल सेल के मुताबिक अवैध हथियारों की खेप मध्य प्रदेश से लाकर दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई करनी थी।

दरअसल, स्पेशल सेल इंटरस्टेट आर्म्स सिंडिकेट के पीछे लंबे समय से पड़ी हुई थी। इसी कड़ी में सेल में तैनात पुलिसकर्मी को इनपुट मिला कि इंटरस्टेट हथियार तस्कर दिल्ली के मोरी गेट के पास हथियारों की सप्लाई करने आ रहा है। इसके बाद इस पर इनपुट को डेवलप किया गया। डीसीपी मनोज सी, ACP संजय दत्त, इंस्पेक्टर मनिंदर और नीरज की टीम ने ट्रैप लगाकर हथियार सप्लायर को हथियारो संग गिरफ्तार किया गया।

हथियारों के दम पर दिल्ली एनसीआर में वारदात को देते थे अंजाम

आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ मध्य प्रदेश के खरगोन से अवैध हथियारों की खेप कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग और ज्योति बाबा गैंग के शूटरों को सप्लाई कर रहा था बदमाश इन्हीं हथियारों के दम पर दिल्ली एनसीआर में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया करते हैं।

मध्य प्रदेश से लाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचते थे अवैध हथियार

मध्य प्रदेश से 10, हजार की पिस्टल खरीद दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को 25 से 30000 में बेचा करता था। जिससे इसको अच्छा मुनाफा हो रहा था और लंबे समय से अपनी सिंडिकेट को ऑपरेट कर रहा था। फिलहाल पुलिस अन्य सदस्यों के बारे में इनपुट जुटा रही है।

इसे भी पढ़ें : अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस विधायकों ने खटखटाया HC का दरवाजा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 29 February 2024 at 20:19 IST