अपडेटेड 28 May 2024 at 11:54 IST
कुख्यात इनामी कैली तंवर को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, काला गैंग की शातिर अपराधी है लेडी डॉन
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला गैंग की 22 वर्षीय कुख्यात लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काला गैंग की 22 वर्षीय कुख्यात लेडी डॉन को गिरफ्तार किया है। लेडी डॉन का नाम कैली तंवर है जो दीपक अगरोला-कर्मबीर काला गैंग की सदस्य है। पुलिस के मुताबिक कैली तंवर पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। कैली हत्या की साजिश रचने समेत कई मामलों में वांटेड थी।
जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम को गाजियाबाद के लोनी थाने में दर्ज हत्या के एक मामलों में वॉन्टेड आरोपी 22 साल की कैली तंवर पुत्री स्वर्गीय निर्दोष निवासी ट्रोनिका सिटी जिला गाजियाबाद के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी। वह दिल्ली के फतेहपुर बस स्टैंड के पास ग्रामीण इलाके में रहती थी। स्पेशल सेल द्वारा उपरोक्त जानकारी के आधार पर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान उसने गाजियाबाद के लोनी थाने में दर्ज आईपीसी की धारा 302/34 के मामले में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया। इसके बाद में उसे सीआरपीसी की धारा 41.1 (बीए) के तहत कालंद्रा में गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत के सामने पेश किया जाएगा।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 May 2024 at 11:54 IST