अपडेटेड 16 July 2024 at 22:12 IST
दिल्ली: रोहिणी में दुकानदार की चाकू मारकर हत्या, पान की दुकान चलाता था व्यक्ति
अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को रोहिणी के केएन काटजू इलाके के सेक्टर 17 में हुई। मृतक की पहचान शक्ति के रूप में हुई है।
रोहिणी इलाके में निजी रंजिश में तीन लोगों ने पान की दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय युवक की कथित तौर पर चाकू घोपकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार हमलावरों में से तीन को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को रोहिणी के केएन काटजू इलाके के सेक्टर 17 में हुई। मृतक की पहचान शक्ति के रूप में हुई है। हमला तब हुआ जब वह अपने घर के पास खड़ा था। इस दौरान तीनों हमलावरों ने उसे दबोच कई बार चाकू से वार किये।
मृत घोषित कर दिया व्यक्ति को
शक्ति को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपियों की शक्ति से पहले से दुश्मनी थी जिसका कारण था कि उसने (शक्ति ने) कुछ साल पहले आरोपियों में से एक पर हमला किया था। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बदला लेने के लिए शक्ति पर हमला किया। पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 16 July 2024 at 22:12 IST