अपडेटेड 11 September 2024 at 06:42 IST
Delhi: करोल बाग में बिजली के खंभे से लगा करंट, व्यक्ति की हुई मौत
करोल बाग इलाके में मंगलवार शाम बारिश के दौरान बिजली के खंभे से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम सात बजे करोल बाग के नाईवालान इलाके में हुई।
दिल्ली के करोल बाग में बिजली के खंभे से करंट लगने से व्यक्ति की मौत | Image:
Unsplash
मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में मंगलवार शाम बारिश के दौरान बिजली के खंभे से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम सात बजे करोल बाग के नाईवालान इलाके में हुई।
प्रत्यक्षदर्शी राशिद ने बताया कि…
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी मदन लाल (55) को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी राशिद ने बताया कि करंट की चपेट में आए व्यक्ति ने बिजली के खंभे के पास अपनी रिक्शा ट्रॉली खड़ी कर रखी थी।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 11 September 2024 at 06:42 IST