अपडेटेड 19 June 2024 at 13:42 IST

दिल्ली: सीलमपुर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Murder: घटना रात 9.40 बजे जीटी रोड पर वेलकम मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाले फ्लाईओवर के पास हुई।

Follow :  
×

Share


दिल्ली में शख्स की हत्या | Image: Usplash

Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में कुछ अज्ञात हमलावरों ने 48 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर चाकू घोंप दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक मनोज कुमार कश्मीरी गेट बाजार में कलपुर्जे का आपूर्तिकर्ता था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार की रात 11.23 बजे पुलिस को अस्पताल से फोन पर सूचना मिली कि एक व्यक्ति को चाकू घोंपा गया जिससे उसकी जान चली गई है।’’ उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि घटना रात 9.40 बजे जीटी रोड पर वेलकम मेट्रो स्टेशन की ओर जाने वाले फ्लाईओवर के पास हुई।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने सीलमपुर पुलिस थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया है। मनोज कुमार शाहदरा का रहने वाला था और उसके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं।’’

खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

पुलिस के अनुसार, कुमार की मौत छाती के दाहिने हिस्से में चाकू लगने से हुई। अपराध जांच दल और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के दल ने मौका मुआयना किया। अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रहे हैं। अपराधियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आगे की जांच जारी है।‘‘

यह भी पढ़ें: 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग, एक शख्स की मौत...राजौरी गार्डन के बर्गर किंग में क्यों चली गोलियां?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 June 2024 at 13:42 IST