अपडेटेड 17 July 2024 at 22:15 IST

दिल्ली एयरपोर्ट पर बुजुर्ग के लिए 'देवदूत' बनकर आई महिला, हार्ट अटैक आने पर CPR देकर बचाई जान; VIDEO

VIDEO में देखने मिल रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश की स्थिति में आ जाते हैं। उन्हें इस हालत में देख आसपास के लोग परेशान होने लगते हैं।

Follow :  
×

Share


Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) में एक लेडी डॉक्टर बुजुर्ग के लिए देवदूत बनकर आईं। उन्होंने समय रहते शख्स की जान बचा दी। एयरपोर्ट पर 60 साल के एक बुजुर्ग को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ गया था, जिसके बाद महिला डॉक्टर ने सीपीआर (CPR) देकर उन्हें मौत के मुंह से बाहर ले आई।

मामला दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 का है। यहां के फूड कोर्ट एरिया में बुजुर्ग को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान वहां एक महिला डॉक्टर भी मौजूद थीं, जिन्होंने फौरन अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बुजुर्ग को सीपीआर दिया और उनकी जान (Lady Doctor saved man Life) बचा दी।

यूं बचाई बुजुर्ग की जान

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आ गया हो, जो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि दिल का दौरा पड़ने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति बेहोश की स्थिति में आ जाते हैं। उन्हें इस हालत में देख आसपास के लोग परेशान होने लगते हैं। इस दौरान ही एक महिला डॉक्टर 'भगवान' का रूप लेकर वहां आती हैं। पहले वह बुजुर्ग व्यक्ति की जांच करती हैं और फिर उन्हें सीपीआर देकर कुछ ही मिनटों में होश में ले आती हैं।

लोगों ने की डॉक्टर की तारीफ

वीडियो के सामने आने और वायरल होने के बाद हर कोई उनकी बहादुरी और तत्परता की काफी तारीफ कर रहा है। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "भारतीय डॉक्टरों के अविश्वसनीय समर्पण और कौशल को सलाम!" दूसरे ने कहा, "वाह! यह हैं एक डॉक्टर। मेडिकल की कोई भी पढ़ाई काम के प्रति इतना समर्पण नहीं दे सकती।"  अन्य यूजर ने इन्हें "हीरो" बताया, तो एक और यूजर ने तारीफ करते हुए कहा, "डॉक्टर धरती पर देवदूत हैं।"

क्या होता है सीपीआर?

सीपीआर यानी Cardiopulmonary resuscitation। दिल का दौरा पड़ने की स्थिति में किसी व्यक्ति को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकती हैं। किसी शख्स को अगर दिल हार्ट अटैक आ जाए और वह गिर जाए तो ऐसे में उसकी छाती में कठोर और तेजी से कंप्रैशन किया जाता है। इसे सीपीआर कहते हैं। इससे दिल खून की पंपिंग करना शुरू कर सकता है और इंसान बच सकता है। 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 July 2024 at 21:43 IST