अपडेटेड 25 October 2025 at 07:06 IST
Delhi: अंडरगारमेंट्स में छिपाकर लाई थी सोने के बिस्किट, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इस तरह पकड़ी गई विदेशी महिला
Delhi news: महिला को ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश करते समय रोका गया। वो अपने अंडरगारमेंट्स में करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के सोने के छह बिस्किट छिपाकर लाई थी।
Delhi news: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर कस्टम अधिकारियों ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने एक विदेशी महिला यात्री के पास से सोने की बरामदगी की है। महिला यांगून से दिल्ली आई थी। उसे ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश करते समय रोका गया। महिला अपने अंडरगारमेंट्स में करीब एक करोड़ रुपये की कीमत के सोने के छह बिस्किट छिपाकर लाई थी। फिलहाल अधिकारियों ने सोना जब्त कर लिया गया है और महिला से पूछताछ जारी है।
ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कर रही थी कोशिश
दिल्ली सीमा शुल्क विभाग की ओर से मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने शुक्रवार (24 अक्टूबर) को उड़ान संख्या 8M 620 से यांगून से आ रही एक महिला यात्री को रोका गया। यात्री ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, जो उन लोगों के लिए है जिनके पास घोषित करने के लिए कोई शुल्क योग्य सामान नहीं है।
अंडरगारमेंट्स में छिपाए थे सोने के बिस्किट
जब महिला की व्यक्तिगत तलाशी ली गई, तो अधिकारियों ने यात्री के अंतर्वस्त्रों में छिपाकर रखे गए 997.5 ग्राम वजन के छह सोने के बिस्किट बरामद किए। बरामद सोने को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया गया।
गौरतलब है कि सोने की तस्करी के मामले में अक्सर सामने आते रहते हैं। कई लोग सोना छिपाकर लाने के लिए अजीबो गरीब तरीके पैंतरे अपनाते पकड़े गए हैं। कोई सोने पेट में छिपाकर लाता है, तो कोई शरीर के दूसरे हिस्से में। हालांकि कस्टम विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहते हैं और ऐसे तस्कर पकड़े भी जाते हैं।
इससे पहले सितंबर महीने में IGI एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोने की तस्करी मामले में एक यात्री को हिरासत में लिया था। वो इंफाल से दिल्ली आया था। यात्री के सामान में 867 ग्राम उच्च शुद्धता वाले सोने के आभूषण बरामद मिले थे, जो उसके बैग में छिपे थे। कस्टम अधिकारियों ने इसकी कीमत करीब 95 लाख रुपये बताई थी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 25 October 2025 at 07:06 IST