अपडेटेड 31 July 2025 at 07:46 IST

Weather Update: दिल्ली-NCR में रातभर से बरस रहे बदरा, इस दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर; IMD ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार से बारिश का दौर जारी है। बारिश ने भले ही गर्मी और उमस से राहत दिला दी, लेकिन जलभराव की समस्या खड़ी कर दी है।

Follow :  
×

Share


Delhi NCR Weather | Image: ANI

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार रात से हो रही झमाझम बारिश आज सुबह भी जारी है। कई घंटों से लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव हो गया है। इससे आवाजाही में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 10 बजे से लगातार हो रही बारिश के चलते दिल्ली के बदरपुर, आईटीओ, पटेल नगर, मंडी हाउस, लक्ष्मी नगर, मयूर विहार और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जानकारी मिल रही है कि नोएडा सेक्टर 12,16, 18 और 62 समेत कई अन्य जगहों पर जलजमाव के कारण यातायात बुरी तरह से बाधित हुआ है।

अगले 7 दिनों तक बारिश का दौर रहेगा जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश की अनुमान लगाया है। IMD के मुताबिक, आज से अगले 7 दिनों तक दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

कहां-कितनी बारिश हुई?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 30 जुलाई को 8.30 बजे से आज, 31 जुलाई 2025 को 6.30 बजे तक दिल्ली के कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। सलवान पब्लिक स्कूल 42.0 मिमी बारिश हुई। दिल्ली में पूसा 40.0 मिमी, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 38.0 मिमी, नजफगढ़ 23.5 मिमी, प्रगति मैदान में 22.1 मिमी, KV नारायणा में 20.5 मिमी, लोधी रोड में 18.5 मिमी, आयानगर में 13.0 मिमी बारिश दर्ज की गई। 

गर्मी और उमस से राहत लेकिन…

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर में गर्मी और उमस काफी बढ़ गई थी। लेकिन बीते दिनों मौसम का रुख बदला तेज बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, अब लगातार हो रही बारिश ने लोगों के सामने जल-भराव की नई समस्या खड़ी कर दी है जिससे दफ्तर आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर लगाया 25% टैरिफ तो सरकार का आया जवाब

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 31 July 2025 at 07:18 IST