अपडेटेड 9 May 2024 at 10:22 IST
Weather Update: दिल्ली-NCR में मौसम ने बदला रंग, सुबह से चल ठंडी हवाएं, IMD ने जारी किया अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी मौसम ने हाल बेहाल कर रखा है। हालांकि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है।
Weather Update: देशभर में गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्म हवाओं से बढ़ी तपिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में भी मौसम ने हाल बेहाल कर रखा है। बुधवार को चिपचिपाहट वाली गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। हालांकि गुरुवार की सुबह सुहाने मौसम का अहसास हुआ।
वहीं मौसम विभाग की मानें तो गुरुवार यानी कि आज दिल्ली-एनसीआर में हवाओं का दौर जारी रह सकता है। धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है। आईएमडी (IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के करीब पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में शुक्रवार से अगले आने वाले तीन दिनों के दौरान बूंदाबांदी हो सकती है।
दिल्ली-नोएडा में कैसा रहेगा मौसम?
राजधानी दिल्ली (Delhi) की बात करें तो 10 मई से मौसम बदलने की आशंका है। 10 से 12 मई के बीच बारिश हो सकती है। दिल्ली में बारिश होने से तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि 12 मई को आंधी-तूफान के साथ बारिश भी होने की उम्मीद है। वहीं आज नोएडा में आसमान साफ रहने के आसार हैं। इतना ही नहीं IMD के अनुसार, नोएडा में भी 10 से 14 मई के बीच बरसात हो सकती है।
गाजियाबाद-गुरुग्राम में भी बदलेगा मिजाज
पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग जगहों पर आज यानी कि 9 मई को उष्ण लहर की संभावना जताई गई है।
पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ के अलग-अलग स्थानों में 08 और 09 मई, 2024 को उष्ण लहर की संभावना है।#heatwave #heatwavealert #weatherupdate@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/jJZjqQNIg9
— India Meteorological Department (@Indiametdept)
यूपी (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) में कल यानी कि 10 से 14 मई तक हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। वहीं हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ आसमान साफ रहने की संभावना है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 May 2024 at 09:10 IST