अपडेटेड 31 December 2025 at 09:23 IST
Weather: दिल्ली-NCR में कोहरे की मार जारी, AQI भी 400 के पार, जीरो विजिबिलिटी की वजह से IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
दिल्ली-NCR इन दिनों घने कोहरे, कड़ाके की ठंड और खतरनाक स्तर के प्रदूषण की चपेट में है। कोहरे ने जमीन से लेकर आसमान तक रफ्तार पर लगाम लगा दिया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के साथ-साथ पूरा NCR इन दिनों घने कोहरे, कड़ाके की ठंड और खतरनाक स्तर के प्रदूषण की चपेट में है। भारतीय मौसम विभाग, IMD ने 1 जनवरी तक घने कोहरे और ठंड के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे की वजह से
कई इलाकों में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मौसम के हाल को देखते हुए IGI एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है।
IMD के मुताबिक,पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है और फिलहाल एक दो दिन इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बुधवार की सुबह भारी धुंध के साथ ही हुई। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास गया, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। घने कोहरे के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी कई जगहों पर 50 मीटर से भी कम हो गई, जिससे दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हुई तो कई फ्लाइट्स कैंसिल हो गई।
IGI एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
मौजूदा कोहरे की स्थिति को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। 2025 के आखिरी दिन बुधवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से कुल 148 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं और 150 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट हो गईं, जिससे कई यात्रियों के नए साल के ट्रैवल प्लान खराब हो गए।
एयरलाइंस कपंनियों ने यात्रियों की ये अपील
इंडिगो, एयर इंडिया और स्पाइसजेट उन एयरलाइंस में शामिल थीं जिन्होंने एयरपोर्ट पर फ्लाइट में रुकावट के कारण यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की। यात्रियों से लेटेस्ट फ्लाइट अपडेट के लिए अपनी-अपनी एयरलाइंस से संपर्क करने का आग्रह किया। यात्रियों से एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी लेटेस्ट फ्लाइट की स्थिति पता करने की भी अपील की गई है।
दिल्ली-NCR में ठंड, प्रदूषण और कोहरे की मार
इधर दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति और चिंताजनक हो गई है। दिल्ली का औसत AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है, जबकि कुछ इलाकों जैसे आनंद विहार और अक्षरधाम में यह 'गंभीर' स्तर को पार कर चुका है। इन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 को पार गया हबै। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड बढ़ने और हवा की गति कम होने से प्रदूषक कण नीचे जमा हो रहे हैं, जिससे 'डार्क रेड जोन' जैसी स्थिति बन रही है।
प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी
प्रदूषण के लगातार बढ़ते स्तर की वजह से लोगों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां तेजी से बढ़ रही हैं। अस्पतालों में सांस की तकलीफ, गले में खराश, आंखों में जलन और श्वसन संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेज इजाफा दर्ज किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक, दिसंबर में ही श्वसन रोगियों में 20-30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। लोगों से अपील है कि बाहर निकलते वक्त मास्क पहनें और जरूरी सावधानियां बरतें।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 December 2025 at 09:23 IST