अपडेटेड 22 July 2024 at 16:53 IST
Delhi-NCR Rain: दिल्ली-एनसीआर में झूमकर बरसा सावन, उमस से मिली राहत; इन इलाकों में हुई झमाझम बारिश
उमसभरी गर्मी से त्रस्त Delhi-NCR के लोगों को आज राहत मिली है। दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली-एनसीआर के कई इलाको में झूमकर सावन बरसा है। जिसके कुछ वीडियोज सामने आए हैं।
Weather, Delhi-NCR Rain: 22 जुलाई 2024 से सावन महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसकी पहली झलक भी देखने को मिल गई है। दरअसल, पिछले कुछ समय से उमसभरी गर्मी से त्रस्त हो चुके दिल्लीवासियों को सावन माह के पहले ही दिन राहत मिल गई है। आज यानी सोमवार दोपहर करीब 1 बजे दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिसके बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। जिसके कुछ वीडियोज भी सामने आए हैं।
दरअसल, दिल्ली-एनसीआर में मानसून आने के बाद से ही हल्की-हल्की बारिश की फुहार तो हो रही है, लेकिन इसकी तीव्रत में काफी कम थी, जिसकी वजह से लोगों को उमस वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में तेज बारिश की बाट जोह रहे लोगों को आज की बारिश से काफी राहत मिली होगी। सावन के पहले ही दिन दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हुई है।
निजामुद्दीन और संसद भवन से सामने आया बारिश का वीडियो
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक वीडियो सामने आया है, जहां हवाओं के साथ तेज बारिश लोगों को उमस वाली गर्मी से राहत दिलाती नजर आ रही है।
इसके अलावा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के संसद भवन का भी वीडियो सामने आया है, जहां काले बादल के साथ सावन के पहले सोमवार को झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया।
तीन दिनों के लिए जारी हुआ अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की तरफ से तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आज यानी 22 जुलाई दिन सोमवार के लिए ग्रीन और कल-परसों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। हालांकि आने वाले दो दिन का मौसम कैसा होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 22 July 2024 at 16:53 IST