अपडेटेड 13 March 2025 at 10:55 IST

दहल उठी दिल्ली! दो नाबालिग लड़कों पर किया चाकू से ताबड़तोड़ वार, 1 की मौत; तमाशा देखती रही भीड़

दिल्ली के सागरपुर में सरेआम दो नाबालिगों पर चाकू से हमला कर दिया गया जिसमें एक की मौत हो गई। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

Follow :  
×

Share


Delhi Crime: दिल्ली के सागरपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां दो गुटों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते इस झड़प ने हिंसक रूप ले लिया। यहां सरेआम दो नाबालिगों पर चाकू से हमला कर दिया गया जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। अब इस चाकूबाजी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना मंगलवार दक्षिण पश्चिम दिल्ली के सागरपुर के इंदिरा पार्क की है। यहां रात के वक्त दो नाबालिग अपने घर नजदीक गली में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। तभी अचानक तीन युवक आए और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके बाद झगड़ा थमने की जगह हिंसक होता चला गया। फिर आरोपियों में से एक ने चाकू निकाला और दोनों लड़कों पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चाकूबाजी की घटना के दौरान वहां काफी भीड़ जमा है। इस दौरान घायल लड़कों की किसी ने मदद नहीं की और आसपास खड़ी भीड़ तमाशबीन बनी रही। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में अजय (17) नाम के युवक की मौत हो गई है, जबकि लकी (15) की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने की आरोपियों की पहचान

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों नाबालिगों की वारदात में शामिल 2-3 अन्य लोगों से झगड़ा हुआ था। इस वारदात के बाद पुलिस ने पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तीन आरोपियों की पहचान कर ली है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी का दावा किया गया है। 

यह भी पढ़ें: मां की मौत से टूट गया था बाप, 4 बच्चों को पिलाया जहर मिला दूध, 3 की मौत; बिहार के आरा में छाया मातम
 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 13 March 2025 at 10:18 IST