अपडेटेड 7 January 2026 at 14:54 IST
तुर्कमान गेट मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान बवाल, पत्थरबाजी और ऑडियो-वीडियो वायरल करने वाले के नाम आए सामने; पुलिस हिरासत में आरोपी
दिल्ली के तुर्कमान गेट में फैज ए इलाही मस्जिद के पास अवैध निर्माण हटाने के दौरान वबाल हो गया। बुलडोजर चलाने के एक्शन को लेकर कुछ लोगों ने इलाके में भड़काऊ वीडियो और ऑडियो वायरल किए और अफवाह फैलाने की कोशिश की कि मस्जिद को तोड़ा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
Turkman Gate News: दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर MCD ने अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की। रात के वक्त बुलडोजर चलाए गए, जिससे स्थानीय लोग भड़क गए और पुलिस पर पथराव किया गया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। इसके बाद जिन लोगों ने पत्थरबाजी की उनकी पहचान कर उन्हें पकड़ा गया है।
हिरासत में पत्थरबाजी करने वाले लोग
तुर्कमान गेट के पास पत्थरबाजी करने के आरोप में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। जिसमें आदिल कासिफ, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद अरीब, उजैफ, आजिम और इरफान ने पथराव किया। वहीं, अदनान और समीर ने भड़काऊ वीडियो और ऑडियो नोट्स वॉट्सऐप पर वायरल किए। फिलहाल सभी को हिरासत में लिया गया है।
इमाम मोहिबुल्ला नदवी ने भीड़ को भड़काया
वहीं जानकारी यह भी सामने आई है कि, समाजवादी पार्टी के सांसद और मस्जिद के इमाम मोहिबुल्ला नदवी मौके पर मौजूद थे और भीड़ को उकसाने के आरोप में उनसे पूछताछ होगी। इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट से पता चला कि जब लोगों ने जो पत्थरबाजी की उससे पहले इलाके में कुछ वीडियो और ऑडियो वायरल किए गए थे, जो भड़काऊ थे।
मस्जिद के पास भारी भीड़ ने पुलिस पर क्या पथराव
दरअसल, बुधवार की सुबह दिल्ली में MCR के अधिकारी और भारी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान तुर्कमान गेट पहुंचे। प्रशासन का उद्देश्य हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत उस जमीन को खाली कराना था जो सरकारी रिकॉर्ड में अतिक्रमण का शिकार थी। शुरुआती कुछ घंटों में कार्रवाई शांतिपूर्ण रही, लेकिन जैसे ही सुबह की रोशनी हुई, मस्जिद के पास बड़ी भीड़ जमा होने लगी। भीड़ ने पहले नारेबाजी शुरू की और फिर अचानक पुलिस और MCD की टीम पर पथराव शुरू कर दिया।
लालकिले ब्लास्ट के आतंकी का इस इलाके से क्या कनेक्शन?
लालकिले के पास ब्लास्ट के आरोपी आतंकी उमर उन नबी धमाका करने से पहले यहां 15 मिनट रुके थे, जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कार्रवाई की निंदा की और कहा कि बातचीत से हल निकाला जाना चाहिए था। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से शांति बनाए रखने और कोर्ट जाने की अपील की है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 7 January 2026 at 14:54 IST