अपडेटेड 12 July 2024 at 14:16 IST

Delhi: बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में BJP आंदोलन के बीच यातायात एडवाइजरी जारी

Delhi Traffic advisory: बिजली बिलों में बढ़ोतरी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के आंदोलन के बीच यातायात परामर्श जारी किया गया।

Follow :  
×

Share


फाइल फोटो | Image: PTI

Delhi Traffic advisory: बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली पुलिस ने प्रभावित सड़कों के लिए यातायात परामर्श जारी किया और यात्रियों को इसके अनुसार यात्रा योजना बनाने की सलाह दी।

राज्य भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी की दिल्ली इकाई आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ यहां आईटीओ के शहीदी पार्क में विरोध प्रदर्शन कर रही है।

दिल्ली भाजपा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार द्वारा बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में दिल्ली सचिवालय तक पैदल मार्च किया गया।’’

दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन के कारण बहादुरशाह जफर मार्ग (बीएसजेड मार्ग) पर दो घंटे के लिए यातायात बंद किया गया।

दिल्ली यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘शहीद पार्क, बीएसजेड मार्ग दिल्ली के पास एक राजनीतिक दल के विरोध प्रदर्शन से बीएसजेड मार्ग, आईपी मार्ग पर यातायात का भारी दबाव रहेगा और बीएसजेड मार्ग सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन सड़कों से बचें और इसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।’’

ये भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा ने शेयर की स्टाइलिश फोटोज, कहा- '''तुम मेरे बॉस नहीं...'


 

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 12 July 2024 at 14:16 IST