अपडेटेड 17 May 2024 at 13:09 IST
'स्वाति को खुद लड़नी होगी लड़ाई, कोई कृष्ण बचाने नहीं आएंगे',मालीवाल के पूर्व पति नवीन का बड़ा बयान
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में उनके पूर्व पति ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है।
Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में उनके पूर्व पति ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है। नवीन जयहिन्द लगातार वीडियो पोस्ट कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल को ये लड़ाई खुद लड़नी होगी और कोई कृष्ण उन्हें बचाने नहीं आने वाला।
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर उनके साथ मुख्यमंत्री आवास में मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले पर सियासत तेज है। भारतीय जनता पार्टी भी लगातार 'आप' पर हमला बोल रही है। इस बीच स्वाति के पूर्व पति ने एक वीडियो जारी कर कहा कि उन्हें ये लड़ाई खुद लड़नी होगी।
स्वाति मालीवाल के पूर्व पति ने क्या कहा?
नवीन जयहिन्द ने कहा कि स्वाति मालीवाल के साथ जो घटना हुई है वो साजिश के तहत की गई है। उसे अब डराया-धमकाया जा रहा है और उसके साथ कुछ भी हो सकता है। मैं ये कहना चाहता हूं कि स्वाति मालीवाल को खुद बोलनी चाहिए और ये लड़ाई खुद लड़नी चाहिए। कोई कृष्ण उसे बचाने नहीं आएगा। वो लाखों महिला के लिए आवाज उठाते आई है तो फिर इनसे डरने की क्या जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का खुलेगा राज! सीएम आवास पर लगे CCTV की होगी जांच
स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने 17 मई को अपने साथ हुई मारपीट और बदसलूकी मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करा दी। आरोपी की तलाश में दिल्ली पुलिस ने 5 टीमें बनाई हैं।
FIR दर्ज किए जाने के बाद उत्तर डिस्ट्रिक की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच पूरे केस की जांच में जुट गई। दिल्ली पुलिस की एक टीम देर रात विभव कुमार के घर पहुंची जहां वो नहीं मिले। घर पर विभव की पत्नी थी।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 17 May 2024 at 13:09 IST