अपडेटेड 27 January 2025 at 09:44 IST
दिल्ली: दूसरे धर्म के युवक से अफेयर की सजा मौत, भाई ने कर दिया बहन का कत्ल, 1200 में खरीदा नया बैग और फिर लाश को...
Delhi Murder: दिल्ली पुलिस को 26 जनवरी को गाजीपुर इलाके में महिला का जला हुआ शव मिला था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है।
Delhi News: गणतंत्र दिवस के दिन गाजीपुर इलाके में महिला की लाश मिलने का मामला दिल्ली पुलिस ने सुलझा लिया है। दिल्ली पुलिस को 26 जनवरी को गाजीपुर इलाके में महिला का जला हुआ शव मिला था। पुलिस को पहले ही अंदेशा था कि ये एक मर्डर है। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हाईअलर्ट होने के बावजूद पुलिस इस मामले को सुलझाने में कामयाब हुई है और घटना को लेकर महिला के ही चचेरे भाई को गिरफ्तार किया है। इसके बाद अब हत्या करने और लाश जलाने के पीछे की वजह का भी खुलासा हो गया है।
दिल्ली पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में लगी थीं। 26 जनवरी को हाईअलर्ट होने पर बॉर्डर एरिया लगभग सील थे और पुलिस हर आने-जाने वाले पर नजर रख रही थी। हालांकि उत्तर प्रदेश बॉर्डर से सटे दिल्ली के गाजीपुर इलाके में महिला की जली हुई लाश मिलने से सवाल खड़े हुए थे। पुलिस ने गंभीरता से जांच पड़ताल की तो एक सीसीटीवी से कुछ सुराग हाथ लगे, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस महिला के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर चुकी है।
मुस्लिम युवक से अफेयर, चचेरे भाई ने बहन को मार डाला
हालांकि इस घटना को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, वो हैरान करने वाली हैं। बताया जाता है कि आरोपी चचेरा भाई एक कैब ड्राइवर है और उसने कथित तौर पर लड़की का मर्डर इसलिए किया कि उसका दूसरे धर्म के युवक के साथ अफेयर था। बताया जाता है कि लड़की की शादी सूरत में की गई थी। क्योंकि उसका दूसरे धर्म के युवक से अफेयर था। इस वजह से युवती की शादी की गई थी। लेकिन वो गौने से पहले ही दूसरे धर्म के युवक के साथ फरार हो गई।
1200 में नया बैग लाया, लाश को भरकर लगाया ठिकाने
ये भी बताया जाता है कि लड़की को उस दूसरे धर्म के युवक ने भी कुछ दिन बाद छोड़ दिया था और उसके बाद वो अपने चचेरे भाई के पास आपस आकर रहने लगी थी। उसके बाद ही युवक ने कथित रूप से लड़की का मर्डर कर दिया। सामने आया है कि युवक ने किराए के मकान में महिला की हत्या की। लाश को ठिकाने लगाने के लिए वो 1200 रुपये में नया बैग खरीदकर लाया था और उसमें लाश रख लिया। बाद में गाड़ी में लाश को रखकर सुनसान जगह ले गया और शव में आग लगा दी। फिलहाल पुलिस मामले में घटना के पीछे का सही कारण जानने की कोशिश कर रही है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 27 January 2025 at 09:44 IST