अपडेटेड 24 August 2024 at 17:21 IST
Delhi Metro की रेड लाइन पर 'तार चुराने की कोशिश' के कारण सेवाएं प्रभावित: DMRC
दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शनिवार सुबह ‘‘केबल चुराने की कोशिश’’ के कारण दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाओं में विलंब हुआ।
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर शनिवार सुबह ‘‘केबल चुराने की कोशिश’’ के कारण दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाओं में विलंब हुआ। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन राष्ट्रीय राजधानी के रिठाला को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में न्यू बस अड्डा से जोड़ती है। डीएमआरसी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,‘‘दिलशाद गार्डन और शाहदरा के बीच सेवाएं प्रभावित हुईं। अन्य सभी लाइन पर सेवाएं सामान्य हैं।’’
डीएमआरसी के प्रमुख कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने कहा, ‘‘इस खंड पर तड़के केबल चोरी के प्रयास के कारण सिग्नलिंग केबलों को नुकसान पहुंचने के कारण सेवा शुरू होने से लेकर अब तक दोनों स्टेशनों के बीच सेवाएं 25 किलोमीटर प्रति घंटे की प्रतिबंधित गति से चल रही हैं।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि सेवा समय के दौरान मरम्मत कार्य करने से रेड लाइन पर परिचालन रोकना पड़ता, इसलिए यह निर्णय लिया गया कि यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए दिन के समय दिलशाद गार्डन और शाहदरा स्टेशनों के बीच ट्रेन को सीमित रफ्तार से संचालित किया जाएगा।
दयाल ने कहा कि आखिरी ट्रेन के चले जाने के बाद मरम्मत कार्य किया जाएगा। चोरी के प्रयास के दौरान क्षतिग्रस्त हुए तारों को बदलने के लिए ट्रैक तक पहुंच प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्टेशन और ट्रेन के अंदर ऐलान कर यात्रियों को नियमित रूप से जानकारी दी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी दी जा रही है।
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 24 August 2024 at 17:21 IST