अपडेटेड 22 October 2024 at 21:36 IST

साक्षी मलिक की दो टूक- बृजभूषण सिंह पर आज भी हमारा स्टैंड वही है, विनेश को लेकर कह दी बड़ी बात

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर साक्षी मलिक ने कहा कि कहा यह उनका निजी फैसला था कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की।

Follow :  
×

Share


Sakshi Malik, Vinesh Phogat, Brij Bhushan | Image: PTI

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने कहा कि मुझे बयानबाजी करके क्या फायदा होगा, जो भी सच्चाई है प्रोटेस्ट के दौरान जो भी हुआ। शुरुआत से मैंने वही सच बोला है। इस बात का तो प्रूफ भी हमारे पास प्रोटेस्ट की परमिशन भी हमें बीजेपी नेताओं ने भी दी, इसमें तो कोई झूठ ही नहीं।

साक्षी ने कहा कि मैं जो चाहती थी वैसा ही हो रहा है, मेरी लड़ाई बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ थी वह कोर्ट में चल रही है। मैं आज भी अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं, पहले दिन से आज तक मेरे स्टैंड में कोई बदलाव नहीं आया। जिसके लिए मैंने प्रोटेस्ट किया जिस चीज के लिए मैंने प्रोटेस्ट किया, सेक्सुअल हैरेसमेंट के खिलाफ, बहन बेटियों के लिए मैं आज भी अपने स्टैंड पर कायम हूं।

ओलंपिक पदक विजेता ने कहा कि मुझे किसी चीज का लालच नहीं है कि मुझे वह चीज पाना है या मुझे वह चीज चाहिए मेरी किताब आई है उसमें जितनी भी सच्चाई थी, प्रोटेस्ट से लेकर मेरी लाइफ से लेकर स्पोर्ट से लेकर मैं सब कुछ उसमें बताया है।

विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया का कांग्रेस ज्वाइन करना निजी फैसला- साक्षी मलिक

विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस ज्वाइन करने पर साक्षी मलिक ने कहा कि कहा यह उनका निजी फैसला था कि उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की, उन्होंने पॉलिटिकल होना पसंद किया लेकिन शुरुआत इससे नहीं हुई थी। मैं अभी भी बोल रही हूं विनेश ने भी अपने बयानों में यही कहा है कि प्रोटेस्ट की परमिशन दिलाने वाले भी बीजेपी के ही नेता थे बबीता और तीरथ राणा इसका हमारे पास प्रूफ भी है। वह लेटर भी है परमिशन का इसमें झूठ कहां से हुआ। उन्होंने कहा कि यह बात गलत है जिसमें यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस को ज्वाइन करने के लिए इस प्रोटेस्ट की शुरुआत हुई थी।

मुझे किसी पद का कोई लालच नहीं है- साक्षी मलिक

साक्षी ने कहा कि मैं जहां आज हूं बहुत खुश हूं। मैं स्पोर्ट्स के लिए काम कर रही हूं, रेलवे के लिए काम कर रही हूं, मेरी पूरी लाइफ स्पोर्ट से जुड़ी रही है और उसी से जुड़े रहना इससे बेहतर मेरे लिए कुछ और नहीं हो सकता है। मुझे ऐसी किसी पद का लालच नहीं है, ना ही मुझे कोई राजनीति का लालच है, ना ही मुझे यह है कि मुझे कोई पद चाहिए था और मुझे वह नहीं मिला इसलिए मैं ऐसा कह रही हूं। मेरा काम है सच्चाई बताना जो भी शुरुआत से हुआ है वह मैंने सारी सच्चाई बताई है। 

इसे भी पढ़ें: 'बटोगे तो कटोगे' पर अखिलेश के बाद डिंपल यादव का पलटवार
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 22 October 2024 at 21:36 IST