अपडेटेड 19 August 2024 at 09:40 IST

Raksha Bandhan पर UP में महिलाएं करेंगी बस का फ्री सफर, दिल्ली मेट्रो ने भी किए खास इंतजाम

Raksha Bandhan Special: सोमवार को रक्षाबंधन के दिन यूपी में महिलाओं को फ्री बस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

Follow :  
×

Share


रक्षाबंधन पर DMRC का तोहफा | Image: PTI

Raksha Bandhan Special: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन का त्योहार मुख्य रूप से भाई-बहन के रिश्ते को अटूट बनाने का त्योहार है, जिसमें बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी उम्र की कामना करती हैं। वहीं राखी बंधवाने के बदले में भाई भी अपनी बहन को मनचाहा उपहार या दक्षिणा देता है।

ऐसे में आज के दिन बहनें अपने भाई के घर जाकर उनके साथ ये त्योहार मनाती हैं जिस कारण बसों, ट्रेनों में खासी भीड़ देखने को मिलती है। इस भीड़ को काबू में करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने खास इंतजाम किए हैं। जिस महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के तोहफे के रूप में भी देखा जा सकता है।

DMRC का इंतजाम

दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन यानी डीएमआरसी ने आज मेट्रो के जरिए सफर करने वाले यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए ज्यादा ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इतना ही नहीं मेट्रो स्टेशन पर भीड़ को काबू करने के लिए डीएमआरसी आज के दिन अतिरिक्त टिकट काउंटर भी संचालित कर रही है ताकि यात्रियों को भी ज्यादा इंतजार न करना पड़े।

स्मार्ट कार्ड या ऑनलाइन क्यूआर टिकट

वहीं, डीएमआरसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे टिकट काउंटरों पर भीड़ से बचने व समय की बचत करने के लिए मेट्रो स्टेशन पर बने कस्टमर सर्विस सेंटर से नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड या स्मार्ट कार्ड खरीद सकते हैं। इसके अलावा यात्री ऑनलाइन क्यूआर टिकट भी खरीद सकते हैं जिसके लिए वह मोबाइल ऐप डीएमआरसी मोमेंटम 2.O, व्हाट्सएप, पेटीएम, वन दिल्ली, अमेज़ॅन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यूपी में महिलाएं करेंगी फ्री सफर

रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को खास तोरफा देते हुए उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में आज महिलाओं को सफर करने पर कोई किराया नहीं देना होगा, यानी आज के दिन महिलाएं फ्री में सफर कर सकेंगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशानिर्देश पर हर साल हम माताओं और बहनों को रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा मुहैया कराते हैं। उन्होंने आगे कहा, “इसलिए इस साल यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि महिलाओं को एक दिन (रक्षाबंधन) यानी 24 घंटे निशुल्क बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी।”

ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन आज, जान लें भाई को राखी बांधने का सही तरीका और मंत्र

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 August 2024 at 09:40 IST