अपडेटेड 11 February 2025 at 20:21 IST
क्या वेलेंटाइन डे पर मिलेगा दिल्ली को नया CM? अमेरिका से आने के बाद PM Modi लेंगे फैसला, युवा MLA को मिल सकती है जिम्मेदारी
Delhi Next Cm: PM मोदी के भारत लौटने के बाद CM का ऐलान होगा। विधायकों के साथ बैठक में जे.पी नड्डा ने संकेत दिया कि युवा चेहरे को मौका दिया जा सकता है।
Delhi New Chief Minister: दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने पूर्ण बहुमत तो हासिल कर लिया है, लेकिन अभी तक सीएम पद का ऐलान नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी को सत्ता से बाहर करने के बाद BJP के सामने अब नया टास्क मुख्यमंत्री का चयन करना है। CM पद की रेस में कई दिग्गज हैं, लेकिन जनता को उस एक नाम का इंतजार है जो अगले 5 साल दिल्ली की सत्ता संभालेगा।
विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद से ही BJP में सीएम पद लेकर बैठकों का दौर जारी है। दिल्ली में चुने गए 10 सीनियर विधायक मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी अध्यक्ष ने दिल्ली में जनरेशन चेंज का संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से वापस आने के बाद शीर्ष नेतृत्व सही निर्णय लेगा। प्रधानमंत्री मोदी 10 से 13 फरवरी तक विदेश यात्रा पर हैं।
युवा चेहरे को मिल सकता है मौका
सूत्र के मुताबिक नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक में जे.पी नड्डा ने संकेत दिया कि युवा चेहरे को मौका दिया जा सकता है। PM मोदी के भारत लौटने के बाद CM का ऐलान होगा। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई बैठक में विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, अनिल शर्मा, शिखा राय, अजय महावर, रेखा गुप्ता, अरविंदर लवली और अनिल गोयल शामिल रहे।
BJP को 68 में से मिली 48 सीट
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में बीजेपी को जबरदस्त जनादेश मिला है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं, बीजेपी ने 70 में से 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था। दो सीटों बुराड़ी और देवली NDA के सहयोगियों को दी गई थीं। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली है, जबकि यहां कांग्रेस को लगातार तीसरी बार जनता ने नकारा है, जिसे चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 11 February 2025 at 18:43 IST