अपडेटेड 17 February 2025 at 11:03 IST
Earthquake: भूकंप के तेज झटके के साथ रहस्यमयी आवाज से भी सहमे लोग, चेहरों पर दिखा खौफ; बोले- पहले कभी ऐसा...
भूकंप को लेकर एक दावा ये भी किया जा रहा है कि तेज झटके के साथ रहस्यमयी आवाज भी सुनाई दी, जिसने लोगों को हैरान किया।
Delhi-NCR Earthquake: भूकंप के तेज झटकों ने आज दिल्ली के साथ पूरे एनसीआर को हिलाकर रख दिया। सुबह 5.36 बजे जब लोग अपने घरों में गहरी नींद सो रहे थे, तब अचानक धरती डोली जिससे लोगों की नींद खुली और दहशत में लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए। इस बीच भूकंप को लेकर एक दावा ये भी किया जा रहा है कि तेज झटके के साथ रहस्यमयी आवाज भी सुनाई दी, जिसने लोगों को हैरान किया।
भूकंप को लेकर अपने अनुभव बताते हुए किसी ने कहा कि ऐसा लगा मानो धरती के अंदर धमाका हुआ हो। तो कोई बोला कि ऐसा लगा बहुत तेज स्पीड में ट्रेन गुजरी हो। यानी कई लोगों ने भूकंप के साथ तेज गड़गड़ की आवाज सुनी।
लोगों ने बताए अपने डरावने अनुभव
दिल्ली-NCR में आए भूकंप को लेकर कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। एक यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। तब ही उन्हें तेज झटके महसूस हुए। उन्होंने बताया, “मैं ट्रेन का वेट कर रहा था। सब वेटिंग रूम से भागने लगे। ऐसा लगा कि ट्रेन गिरी हो ऊपर से या फिर कोई ब्रिज गिरा हो। बहुत तेज आवाज हुई थी एकदम से।”
गाजियाबाद के रहने वाले एक अन्य शख्स ने कहा, “बहुत तेज झटका था। ऐसा लगा जैसे मानो धरती फटने वाली है। ऐसा झटका पहले कभी नहीं महसूस हुआ। पूरी बिल्डिंग हिलने लगी थी।”
लोगों के चेहरों पर दिखा भूकंप का खौफ
भूकंप की दहशत ने सो रहे लोगों को जगा दिया। उठते ही लोग फौरन अपने-अपने घरों से निकलकर बाहर खुले एरिया में भागे। इस दौरान लोगों के चेहरे पर भूकंप का खौफ साफ तौर पर दिख रहा था।
धौला कुआं के पास था भूकंप का केंद्र
भूकंप का केंद्र धौला कुआं के झील पार्क क्षेत्र में पांच किलोमीटर की गहराई पर था। पीटीआई के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि झील पार्क क्षेत्र में हर दो से तीन साल में एक बार छोटे, कम तीव्रता वाले भूकंप आते हैं। वर्ष 2015 में यहां 3.3 तीव्रता का भूकंप आया था। वहीं, सतह से पांच या दस किलोमीटर नीचे उत्पन्न होने वाले भूकंप, सतह से काफी नीचे उत्पन्न होने वाले भूकंपों की तुलना में अधिक क्षति पहुंचाते हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 17 February 2025 at 08:40 IST