अपडेटेड 3 October 2025 at 16:56 IST

Breaking: चैतन्यानंद सरस्वती को पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, 17 छात्रों ने लगाया है यौन शोषण का आरोप

Dlehi News : यौन शोषण के आरोपी स्वयंभू बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Follow :  
×

Share


चैतन्यानंद सरस्वती को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा | Image: X

Swami Chaitanyananda Saraswati : पटियाला हाउस कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई हुई, जहां दिल्ली पुलिस ने श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRIIMR) में यौन शोषण के गंभीर आरोपों से घिरे स्वयंभू बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को पेश किया। स्वयंभू बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्रों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। उसके खिलाफ और भी कई आरोप हैं। 

अदालत ने पुलिस से आरोपी की मेडिकल स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि आज दोपहर 12 बजे स्वामी चैतन्यानंद का दो बार मेडिकल परीक्षण करवाया गया है। पुलिस ने आरोपी की रिमांड की कोई मांग नहीं की, बल्कि उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का अनुरोध किया। अदालत ने इस अनुरोध को मानते हुए स्वामी चैतन्यानंद को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया है।

न्यायिक हिरासत में संन्यासी भोजन की मांग 

स्वामी चैतन्यानंद के वकील ने सुनवाई के दौरान शिकायत करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस इस मामले में उनके साथ कोई जानकारी साझा नहीं कर रही है। वकील ने न्यायिक हिरासत के दौरान आरोपी को कपड़े, दवाइयां और संन्यासी भोजन उपलब्ध कराने की मांग की। अदालत ने इस याचिका पर कल शनिवार को सुनवाई करेगी। इसके अलावा, आरोपी के वकील ने सीजर मेमो और केस डायरी पर जज के हस्ताक्षर की मांग की है। अदालत ने इस अर्जी पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है, और इस पर भी कल सुनवाई होगी। 

ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की बेटी से मांगी न्यूड फोटो, खेल-खेल में 13 साल की बच्ची संग हुई गंदी हरकत, साइबर क्राइम का हुई शिकार


 

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 October 2025 at 16:25 IST