अपडेटेड 11 March 2025 at 21:15 IST
दक्षिणी दिल्ली में गड्ढे में गिरने से एक व्यक्ति की मौत
दिल्ली में सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान राशिद खान के रूप में हुई है।
दिल्ली में सड़क पर पानी से भरे गड्ढे में गिरने से 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान राशिद खान के रूप में हुई है। सोमवार को वह सड़क पर पड़ा हुआ मिला था और उसके सिर पर चोट लगी थी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ टिगरी पुलिस थाने में सोमवार को सूचना मिली कि एमबी रोड स्थित हमदर्द अस्पताल की लाल बत्ती के पास एक व्यक्ति पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचने पर संगम विहार का रहने वाला खान सड़क पर पड़ा हुआ मिला और उसके सिर पर चोट लगी थी।’’
उन्होंने बताया कि खान की मोटरसाइकिल और हेलमेट भी घटनास्थल पर मिले हैं। अधिकारी ने बताया कि खान को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने बताया कि इस घटना के संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 186(1) के तहत मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के सूत्रों ने बताया कि खान के सिर पर गहरी चोट लगी थी। उसके माथे के बाईं ओर लगभग चार इंच लंबा और 1.5 इंच गहरा चोट का निशान था। उन्होंने बताया कि ऐसा संदेह है कि वह पानी से भरे गड्ढे में सिर के बल गिरने के बाद बेहोश हुआ होगा और फिर डूब गया। सूत्रों ने कहा, ‘‘मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 March 2025 at 21:15 IST