अपडेटेड 30 December 2025 at 14:12 IST

Noida Traffic Advisory: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए सख्त ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, नोएडा सेक्टर-18 और मॉल्स जानें से पहले जरूर पढ़ें

नोएडा में न्यू ईयर 2026 के सेलिब्रेशन को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। जिसमें 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक सेक्टर 18 और सभी बड़े मॉल्स में डायवर्जन और मॉल के सामने पार्किंग बैन रहेगी।   

Follow :  
×

Share


Noida Traffic Advisory | Image: INSTA: noidacity

Noida New Year traffic advisory: नए साल 2026 के सेलिब्रेशन को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सख्त एडवाइजरी जारी की है। 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को शहर के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में खास ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी। ताकि भारी भीड़ जाम होन और असुविधा से बचा जा सके।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सेक्टर 18 मार्केट और आसपास के इलाकों में दोपहर 2 बजे से रात (मिडनाइट) तक डायवर्जन लागू रहेगा। प्रभावित इन इलाके और मॉल्स में गार्डन गैलरिया मॉल, GIP मॉल, DLF मॉल, मोदी मॉल (सेक्टर 25), वेव मॉल और सेक्टर 98 के स्काईविन, स्टर्लिंग, गौड़ सिटी ये सब मॉल शामिल हैं।

सेक्टर 18 जाने से पहले पढ़ें नियम

सेक्टर 18 में वाहनों की एंट्री और एग्जिट सिर्फ कुछ की रास्तों से हो पाएगी। जिसमें शामिल हैं। सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन कट, मोजेक होटल कट और बिजली तिराहा कट इन तीन रास्तों के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं खुला होगा। सभी रास्ते पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहीं, ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद जाने वाले रूट्स पर भी डायवर्जन लागू होगा।

पार्किंग के सख्त नियम भी जानें

सेक्टर 18 में सड़क किनारे या किसी भी रोड पर पार्किंग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। वाहन सिर्फ सेक्टर 18 की मल्टीलेवल कार पार्किंग (लगभग 3000 गाड़ियों की क्षमता) में ही पार्क किए जा सकेंगे। मॉल्स में इंटरनल पार्किंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा। बाहर या सड़क पर पार्किंग करने पर टोइंग और जुर्माने की सख्त कार्रवाई होगी।

ट्रैफिक पुलिस ने की लोगों से अपील

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नियमों का पालन करें और एडवाइजरी पहले से ही चेक करें। यात्रा की प्लानिंग पहले से करें, ऑप्शनल रूट्स का इस्तेमाल करें। भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचें या मेट्रो और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का सहारा लें। किसी भी समस्या के लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन 9971009001 पर संपर्क करें। 

ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि ये व्यवस्थाएं भीड़ को मैनेज करने और सुरक्षित सेलिब्रेशन करने के लिए हैं। नए साल की पार्टी प्लान करने वाले लोग समय से पहले घर से निकलें और अपडेट्स चेक करते रहें। ये एडवाइजरी नए साल के जश्न को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए जारी की गई है। सभी नागरिकों से सहयोग की अपील है।

यह भी पढ़ें: मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान के साथ क्या पका रहे खिचड़ी? जानें सच्चाई

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 30 December 2025 at 14:12 IST