अपडेटेड 21 May 2025 at 22:50 IST

जहां तक देखो, वहां तक जाम... आंधी और बारिश के बाद नोएडा-दिल्ली बेहाल, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कालिंदी कुंज पर थमी वाहनों की रफ्तार

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ आई बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी लेकिन नई मुसीबत उनके सामने खड़ी कर दी। तेज आंधी और बारिश के कारण ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आंधी और बारिश के बाद नोएडा का बुरा हाल हो गया है। दफ्तरों से घर की ओर लौट रहे लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भीषण जाम लगा गया है।

Follow :  
×

Share


दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ आई बारिश ने लोगों को गर्मी से निजात दिला दी लेकिन नई मुसीबत उनके सामने खड़ी कर दी। तेज आंधी और बारिश के कारण ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। आंधी और बारिश के बाद नोएडा का बुरा हाल हो गया है। दफ्तरों से घर की ओर लौट रहे लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और कालिंदी कुंज बॉर्डर पर भीषण जाम लगा गया है। 

दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी तूफान चलने लगी। आंधी इतनी तेज थी कि कोई भी व्यक्ति हवा की बहाव में जा सकता था। हालांकि, धूल भरी आंधी चलने के बाद तेज बारिश भी हुई। बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई।

बता दें, आंधी इतनी तेज थी कि कई जगहों पर पोड़ पौधों का भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं वाहनों की आवाजाही भी बाधित हो गई। इस वक्त ऑफिस से वापस घर लौटने वालों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रास्ते में ट्रैफिक की समस्या भी सामने आ रही है।

सड़कों पर भरा पानी

तेज आंधी के साथ आई बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। नोएडा में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव देखा गया। सेक्टर 62 में जलभराव देखा गया है।

आंधी के दौरान सर पर गिरा खंभा, युवक की मौत

दिल्ली में तेज आंधी के दौरान एक युवक के सर पर खंभा गिरने से उसकी मौत हो गई है। घटना दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन इलाके की है, जहां आंधी के दौरान एक व्यक्ति के सिर पर खंभा गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की जांच की जा रही है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान के बाद जोरदार बारिश, कई जगह गिरे ओले, Video

 

 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 21 May 2025 at 22:40 IST