अपडेटेड 1 February 2025 at 17:28 IST
थोड़ी देर में दिल्ली BJP का दामन थामेंगे कई विधायक, कल आम आदमी पार्टी के दिया था इस्तीफा
Delhi Election: आम आदमी पार्टी से कल इस्तीफा देने वाले कई विधायक थोड़ी देर में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे। शुक्रवार को 8 विधायकों ने इस्तीफा दिया था।
Delhi News: दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के 8 विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अब खबर है कि आम आदमी पार्टी से कल इस्तीफा देने वाले कई विधायक थोड़ी देर में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) में शामिल होंगे।
ये विधायक चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने से नाराज थे और अन्य दलों के संपर्क में थे। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे साझा कर भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों को लेकर AAP पर निशाना साधा था। इन विधायकों में-
- त्रिलोकपुरी विधायक रोहित कुमार मेहरौलिया
- जनकपुरी से दो बार के विधायक राजेश ऋषि
- महरौली विधायक नरेश यादव
- पालम से विधायक भावना गौड़
- कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल
- आदर्श नगर विधायक पवन शर्मा
- बिजवासन विधायक बीएस जून
- मादीपुर से AAP विधायक गिरीश सोनी शामिल हैं।
AAP पर नजरअंदाज करने का आरोप
कस्तूरबा नगर से मौजूदा विधायक मदन लाल ने कहा, ‘‘आप के विधायक इस बात से दुखी हैं कि पार्टी और उसके नेताओं ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया, जबकि वे सालों से ईमानदारी से काम कर रहे हैं। हम जल्द ही भविष्य की रणनीति साझा करेंगे।’’
पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को संबोधित अपने त्यागपत्र में पालम से दो बार की विधायक गौड़ ने कहा, ‘‘मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं, क्योंकि मेरा आप (केजरीवाल) और पार्टी पर से भरोसा उठ गया है।’’
16 मौजूदा विधायकों के कटे टिकट
आम आदमी पार्टी ने 5 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए अपने 16 मौजूदा विधायकों की जगह नए चेहरे उतारे हैं। नरेश यादव को पहले AAP ने महरौली से टिकट दिया था, लेकिन दिसंबर में पंजाब की एक अदालत द्वारा कुरान की बेअदबी के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद महेंद्र चौधरी को टिकट दे दिया गया था। नरेश यादव 2015 से महरौली के विधायक हैं।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 1 February 2025 at 17:08 IST