अपडेटेड 10 November 2025 at 20:05 IST

Delhi Blast: कोई रच रहा दिल्ली-NCR को दहलाने की साजिश? पहले फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक बरामद फिर लाल किले के पास धमाका

दिल्ली में हुए इस हमले की टाइमिंग बेहद संदिग्ध है। आज ही सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सवाल उठने लगे हैं कि अगर इस धमाके का कनेक्शन फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी से है?

Follow :  
×

Share


कोई रच रहा दिल्ली-NCR को दहलाने की साजिश? | Image: ANI

Delhi Red Fort News : सुरक्षा एजेंसियों ने आज ही (10 नवंबर) दिल्ली से सिर्फ 50 किलोमीटर दूर फरीदाबाद में बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए में 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया है। इसके चंद घंटे बाद ही दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के नजदीक स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास जोरदार धमाका हुआ।

ये धमाका इतना तेज था कि आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए। धमाके के बाद आग तेजी से फैल गई, जिससे आसपास खड़ी 3 अन्य गाड़ियों में भी आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग को धमाके की सूचना मिलते ही 15 दमकल वाहन मौके पर भेजे गए। धमाका के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। NIA और NSG की टीम मौके पर पहुंच गई हैं।

पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट

धमाके के बाद DCP स्पेशल सेल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। इसके अलावा स्पेशल सेल यूनिट, फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुंच गए हैं, जो यह पता लगाएंगे की आखिर यह ब्लास्ट किस तरह का है। पुलिस ने पूरे एरिया को कॉर्डन ऑफ कर लिया है। सामान्य गाड़ियों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है।

फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी से कनेक्शन?

दिल्ली में हुए इस हमले की टाइमिंग बेहद संदिग्ध है। आज ही सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में फरीदाबाद में 2900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। ये विस्फोटक दो डॉक्टरों के घरों से मिले, जो Jaish-e-Mohammed (JeM) से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थे। J&K पुलिस ने 2900 किलोग्राम विस्फोटक मामले में 3 डॉक्टरों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इससे आशंका जताई जा रही हैं कि लाल किला धमाका उसी बड़े आतंकी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। सवाल ये भी उठने लगे हैं कि क्या इस धमाके का कनेक्शन फरीदाबाद विस्फोटक बरामदगी से है? इन सवालों के जवाब जांच से ही साफ हो पाएंगे। 

ये भी पढे़ं: दिल्ली में लाल किले के पास धमाका, मेट्रो गेट नंबर 1 के पास धमाके के बाद अफरा-तफरी, VIDEO

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 10 November 2025 at 20:01 IST