अपडेटेड 25 April 2025 at 08:11 IST
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में उतरे दिल्ली के व्यापारी, 100 से ज्यादा बाजारें बंद; आतंकियों को 'मिट्टी में मिलाने' की है मा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। दिल्ली के व्यापारी भी इस हमले को लेकर नाराज हैं।
Delhi Bandh: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में गुस्सा है। दिल्ली के व्यापारी भी इस हमले को लेकर नाराज हैं। आज यानी गुरुवार 25 अप्रैल को दिल्ली के 100 से ज्यादा बड़े बाजार बंद हैं। पिछले दिनों व्यापारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया और कई बाजारों में कैंडल मार्च भी निकाला गया।
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन किया गया। CTI चेयरमैन बृजेश गोयल और महासचिव गुरमीत अरोड़ा ने बताया कि चांदनी चौक, सदर बाजार, करोल बाग, सरोजिनी नगर, लाजपत नगर, राजौरी गार्डन, साउथ एक्स, कश्मीरी गेट, भागीरथ प्लेस जैसे बड़े बाजारों के व्यापारियों ने बंद में हिस्सा लिया।
इन बजारों की दुकानों के शटर भी बंद
CTI उपाध्यक्ष राहुल अदलखा और राजेश खन्ना ने कहा कि पहलगाम की घटना से दिल्ली के व्यापारियों में भारी नाराजगी है। सभी व्यापार मंडलों ने एकजुट होकर इसका विरोध किया है। दिल्ली बंद का असर लगभग हर हिस्से में देखा, खारी बावली, हिन्दुस्तान मर्केंटाइल, मुल्तानी ढांडा, डिप्टीगंज बर्तन बाजार, मोरी गेट, दरियागंज, नई सड़क, कटरा अशर्फी, जामा मस्जिद और अन्य बड़े व्यापारिक इलाकों में दुकानों के शटर बंद रहेंगे।
देशभर में सभी वर्गों के लोगों ने जगह-जगह कैंडल मार्च निकाला और विरोध-प्रदर्शन कर पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की। दिल्ली के जनंत मंतर पर मोमबत्ती जलाकर हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
पहलगाम से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन
पहलगाम के लोगों ने केंडिल मार्च निकालकर आतंकी हमले का विरोध जताया। इस दौरान लोगों ने नारेबाजी की और कहा- पहले हम हिंदुस्तान के बाशिंदे हैं इसके बाद कश्मीरी हैं। 'हम बुलबुले हैं इसकी, ये देश है हमारा'। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद देशभर में सभी वर्गों के लोगों ने जगह-जगह कैंडल मार्च निकाला और विरोध-प्रदर्शन कर पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त की। दिल्ली के जनंत मंतर पर मोमबत्ती जलाकर हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी गई।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 25 April 2025 at 07:59 IST