अपडेटेड 17 November 2024 at 17:06 IST
AAP से इस्तीफा देने के बाद कैलाश गहलोत थामेंगे इस पार्टी का दामन, शाम 5 बजे करेंगे ऐलान
एक ओर जहां कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव दावा कर रहे हैं कि वो जल्दी ही कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं तो वहीं रिपब्लिक के सूत्र कुछ और ही खुलासा कर रहे हैं।
Delhi Politics News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली की 'आप' सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gehlot) ने जोरदार झटका दिया है। उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब कैलाश गहलोत को लेकर मीडिया में तमाम अफवाहें सामने आ रही हैं। एक ओर जहां दिल्ली कांग्रेस ( Congress ) के अध्यक्ष देवेंद्र यादव (Devindra Yadav) ने कहा कि कांग्रेस किसी भी भ्रष्टाचारी शख्स को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेगी। अगर उन पर भ्रष्टाचार के आरोप साबित होते हैं तो कांग्रेस उन्हे अपनी पार्टी की सदस्यता नहीं लेने देगी, तो वहीं रिपब्लिक भारत के सूत्रों से कुछ और ही खबर आ रही है कि वो भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क की खबर के मुताबिक शाम 5 बजे कैलाश गहलोत बीजेपी में शामिल होंगे।
रिपब्लिक भारत के सूत्रों के मुताबिक अब से थोड़ी देर में कैलाश गहलोत भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। आगामी कुछ ही महीनों में देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी चुनावों की तैयारियां भी शुरू नहीं हुईं थीं कि सियासी दलों में भगदड़ शुरू हो गई। रविवार का दिन (17 नवंबर) दिल्ली के लिए सबसे अहम रहा है। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है तो दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी को भी झटका लगा है। बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है।
AAP को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से झटका
दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी से बगावती सुर दिखाते हुए पहले मंत्री पद से इस्तीफा दिया और फिर बाद में आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक थोड़ी देर में कैलाश गहलोत बीजेपी की सदस्यता लेंगे। कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को दो अलग-अलग पत्र लिखे इन पत्रों में उन्होंने इस्तीफे का ऐलान और पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई।
'भ्रष्टाचार में लिप्त शख्स को कांग्रेस में जगह नहीं'- कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कैलाश गहलोत को पार्टी में लेने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वो किसी भी भ्रष्टाचारी शख्स को पार्टी की सदस्यता नहीं लेने देंगे। देवेंद्र यादव ने कैलाश गहलोत को लेकर किए गए सवालों पर कहा कि केजरीवाल की चुप्पी बताती है कि वह खुद और उनकी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में शामिल हैं। केजरीवाल कैलाश गहलोत के खिलाफ खुलकर नहीं बोलना चाहते हैं और ऐसा संभव हो सकता है कि दोनों मिलकर कोई बड़ा राज छुपाने की कोशिश कर रहे हों।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 17 November 2024 at 16:28 IST