अपडेटेड 15 September 2024 at 23:21 IST

बर्थडे पार्टी मनाने पर हॉस्टल से निकाला, IP University के छात्र ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी जान,हंगामा

पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के एक छात्र ने रविवार शाम को अपने हॉस्टल से कूदकर जान दे दी।

Follow :  
×

Share


IP यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट कर रहे प्रदर्शन | Image: PTI

Delhi IP University Student Suicide: पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-16 के गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने (रविवार शाम) अपने हॉस्टल से कूदकर जान दे दी। 7वीं मंजिल से कूदने वाले मृतक छात्र की पहचान बिहार के वैशाली के गौतम कुमार के रूप में हुई है, जो एमबीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था।

इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए हैं और बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गौतम कुमार को कुछ छात्रों के साथ शराब और ड्रग्स के सेवन के आरोप में हॉस्टल से निकाल दिया गया था।

'सॉरी भाई' चिल्लाया और लगा दी छलांग

यह घटना द्वारका के शिवालिक बॉयज हॉस्टल में हुई, जहां गौतम रहता था। पुलिस को शाम 6 बजे सूचना मिली कि गौतम ने अचानक सातवीं मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली। चश्मदीद गवाह ने बताया कि कूदने से पहले गौतम ने 'सॉरी भाई' चिल्लाया और फिर छलांग लगा दी।

6 स्टूडेंट्स को हॉस्टल खाली करने को कहा था

घटना के बाद स्थानीय द्वारका पुलिस मौके पर पहुंची और गौतम के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, कुछ स्टूडेंट्स ने बताया कि घटना से पहले शनिवार को हॉस्टल के वार्डन ने 6 छात्रों, जिनमें नेपाल का एक छात्र भी शामिल था, इन सभी को हॉस्टल से निकालने का आदेश दिया था। इन छात्रों पर आरोप था कि 13 और 14 सितंबर की रात को उन्होंने हॉस्टल के कमरे में शराब पी थी। जिसके बाद इन सभी स्टूडेंट्स को को रविवार दोपहर 2 बजे तक अपने कमरे खाली करने का निर्देश दिया गया था।

नहीं सुनी गई गौतम की बात

मृतक के साथी छात्रों ने दावा किया है कि गौतम शराब या धूम्रपान नहीं करता था। उसके दोस्त उसके जन्मदिन का केक खाने के लिए उसे बुला रहे थे, उसी दौरान वार्डन कमरे में आ गया और सभी को दोषी ठहराया। गौतम ने बार-बार कहा कि वह किसी भी तरह की गलत चीजों में शामिल नहीं था, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया।

खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप

इस घटना से आहत छात्रों का अब गुस्सा फूट पड़ा और वह सभी बड़ी संख्या में हॉस्टल के बाहर इकट्ठे होकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने हॉस्टल वार्डन और विश्वविद्यालय प्रशासन पर गौतम को खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत कराने की कोशिश की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है और विश्वविद्यालय प्रशासन से इस मामले में सहयोग की अपील की है।

यह भी पढ़ें: केजरीवाल पर अन्ना हजारे का बयान, 'मैंने बोला था राजनीति में मत जाओ, लेकिन अब जो होना था... हो गया'

यह भी पढ़ें: दिल्ली की सियासत का नया चेहरा क्या होगा... केजरीवाल की नई भूमिका रहेगी सबसे अहम

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 September 2024 at 23:04 IST