अपडेटेड 20 June 2025 at 14:49 IST

दिल्‍ली मेट्रो में सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर, योग दिवस पर बदलेगा टाइमिंग, DMRC ने दिया बड़ा अपडेट

21 जून 2025 को दुनियाभर में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए DMRC ने एक अहम फैसला लिया है।

Follow :  
×

Share


Delhi Metro | Image: AI generated

दिल्ली मेट्रो से हर दिन सफर करने वाले लोगों के लिए काम की खबर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) ने एक विशेष पहल की घोषणा की है। योग कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोगों की सुविधा के लिए सभी मेट्रो लाइनों  (METRO LINE) पर ट्रेन सेवा के समय में बदलाव किया गया है, ताकि योग प्रेमी कार्यक्रम स्थल पर समय पर और आराम से पहुंच सके।


दिल्ली मेट्रो ने योग कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोगों की सुविधा के लिए सभी मेट्रो लाइनों पर सुबह 4 बजे से सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। 21 जून को दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सामान्य समय से पहले, सुबह 4 बजे से ही शुरू की जाएंगी। यह फैसला उन हजारों प्रतिभागियों की सुविधा के लिए लिया गया है जो राजधानी में आयोजित होने वाले योग दिवस कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं।

योग दिवस पर सुबह 4 बजे से चलेगी ट्रेन

DMRC के X पर इसकी जानकारी है। पोस्ट में लिखा है- शनिवार को सभी मेट्रो लाइनों पर ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशनों से सुबह 4 बजे से चलना शुरू कर देंगी।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2025 के अवसर पर योग के प्रति उत्साही लोगों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए ये फैसला लिया गया है। यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए मेट्रो हर 30 मिनट के अंतराल पर उपलब्ध होगी।

DMRC ने दिया बड़ा अपडेट

नए आदेश में ध्यान देने वाली बात ये है कि मेट्रो सेवा सुबह 4 बजे से जरूर शुरू होगी, लेकिन इस दौरान हर 2 से 5 मिनट में मेट्रो नहीं चलेगी। शुरुआती समय में एक मेट्रो के बाद अगली मेट्रो 30 मिनट के अंतराल पर मिलेगी। इसके बाद सुबह 5:30 बजे से मेट्रो सेवा सामान्य दिनों की तरह नियमित अंतराल पर उपलब्ध हो जाएगी। मेट्रो सुबह जल्दी खुलेगी, लेकिन रात में मेट्रो के समय में कोई बदलाव नहीं है। आखिरी मेट्रो रात 11:30 बजे तक ही चलेगी।

दिल्ली में कहां-कहां होगा कार्यक्रम

योग दिवस पर दिल्ली में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ही बड़े स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन की तैयारी की है। केंद्र सरकार 26 स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन करेगी, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने के उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, दिल्ली सरकार ने 11 प्रमुख स्थलों पर आयोजन कर लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेगी।  

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया को फिर दिक्कत, 4 इंटरनेशनल सहित कुल 8 फ्लाइट्स रद्द- LIST

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 20 June 2025 at 14:49 IST