अपडेटेड 5 April 2025 at 17:08 IST
उंगली में बड़ी ताकत है, सही जगह बटन दबता है तो आयुष्मान भारत निकलता है, गलत जगह दबता है तो दवा की जगह दारू मिलती है- JP नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीति में हमें इस बात को समझाना पड़ेगा गलत फैसलों का नतीजा क्या होता है और सही फसलों का फर्क क्या पड़ता है।
Ayushman Bharat: देश की राजधानी दिल्ली में अब आयुष्मान भारत योजना शुरू हो गई है। अब दिल्लीवासी भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। दिल्ली की जनता के लिए सबसे बड़ी बात ये है कि आयुष्मान योजना के तहत उन्हें 5 नहीं बल्कि 10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू करने के लिए रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय राजधानी की सरकार और केंद्र सरकार के बीच एक समझौता हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की मौजूदगी में इस योजना की दिल्ली में शुरुआत की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आज का दिन हमारे लिए ऐतिहासिक है और ऐतिहासिक इसलिए है कि जिस योजना की कल्पना मोदी जी ने 8 साल पहले की थी वो आज देश की राजधानी में लागू हो रही है। इसी दिल्ली में 2 महीने पहले तक एक रट लगाई जाती थी कि केंद्र सरकार हमारी मदद नहीं कर रही है, दिल्ली के साथ अन्याय हो रहा है, अरे भैया यह जेपी नड्डा 2018 से बोल रहा था केजरीवाल जाग जा, जाग जा, दिल्ली के साथ अन्याय मत कर, आज दिल्ली के लोगों ने तुमको घर बैठा दिया, इसी कारण से आज हम 36 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत दे रहे हैं।
केजरीवाल के अहम ने दिल्ली का बहुत नुकसान किया- जेपी नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीति में हमें इस बात को समझाना पड़ेगा गलत फैसलों का नतीजा क्या होता है और सही फसलों का फर्क क्या पड़ता है। गलत फैसलों का नतीजा यह था कि आपका अधिकार, आपका हिस्सा जो आपको मिलना चाहिए था उसे केजरीवाल के अहम ने आपसे वंचित रखा। एक तरफ बोलते थे कि केंद्र मदद नहीं करता, इधर हम दौड़े हुए थे कि अपना पैसा ले लो लेकिन उनकी नाक बीच में आती थी नहीं लेंगे और क्या कहते थे मोदी जी आपको अगला जन्म लेना पड़ेगा और इसी इलेक्शन में दिल्ली की जनता ने धूल चटा दी। यह अहम आपको कहां ले गया, यह अहम, अभिमान और घमंड इसने दिल्ली की जनता का कितना नुकसान किया है यह मैं बताना चाहता हूं।
गलत जगह बटन दबता है तो दवा की जगह दारू बनती है- जेपी नड्डा
नड्डा ने कहा कि आज अच्छा दिन है इसलिए मैं बुरे लोगों का नाम नहीं लेना चाहता लेकिन मैं बताना चाहता हूं प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन को लेकर बांसुरी स्वराज ने हाईकोर्ट में केस किया सौरभ भारद्वाज उस केस को हार गया। प्रधानमंत्री ने 2020-21 में 60,000 करोड़ रुपए हेल्थ के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दिए और दिल्ली का हिस्सा 2,400 करोड़ रुपए बनता था, मैं देने के लिए दौड़ा हुआ था, मेरे पहले मांडवीया जी दौड़े हुए थे और वह कोर्ट में केस कर रहा था यह स्कीम दिल्ली में लागू न हो। मैं दिल्ली में धन्यवाद देना चाहता हूं दिल्ली की जनता और उनकी कांस्टीट्यूएंसी का कि उन्होंने उसको बाहर निकाल दिया और 10 अप्रैल को हम फिर से एक एमओयू साइन करेंगे और दिल्ली को 2,400 करोड़ दिल्ली के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए देखें रहेंगे। इस उंगली में बड़ी ताकत है सही जगह बटन दबता है तो आयुष्मान भारत निकलता है और गलत जगह दबता है तो दवा की जगह दारू बनती है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 17:08 IST