अपडेटेड 24 April 2024 at 16:31 IST
दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, बस से टकराकर 2 बाइकसवारों की मौत, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
राजधानी दिल्ली के द्वारिका जिले के जाफरपुर कलां थाना इलाके से सड़क हादसे का एक बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है।
साहिल भांबरी
Delhi Road Accident : राजधानी दिल्ली के द्वारिका जिले के जाफरपुर कलां थाना इलाके से सड़क हादसे का एक बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को जिसने भी देखा वो दहल गया।
वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ से डीटीसी बस और दूसरी तरफ से बाइक सवार दो युवक आते हुए नजर आ रहे हैं। 19 सेकेंड के इस वीडियो में डीटीसी की बस में और बाइक सवार की जोरदार टक्कर होती हई नजर आ रही है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार ताश के पत्तों की तरह बिखर गए।
सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत
ये दर्दनाक हादसा 22 अप्रैल दोपहर 3:40 बजे के आसपास का है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने सोमवार के दिन ही बस ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, गिरफ्तार कर लिया था
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 24 April 2024 at 16:31 IST