अपडेटेड 25 September 2025 at 13:03 IST
गर्ल्स हॉस्टल में कैमरा, विदेश यात्रा का ऑफर फिर यौन शोषण...चैतन्यानंद सरस्वती के बेडरूम में ऐसे पहुंचती थी लड़कियां, FIR में खुलासा
माथे पर चंदन से त्रिपुंड का लेप, गेरुआ कपड़े, सफेद चश्मा और रुद्राक्ष की माला...भक्ति और साधना का मुखौटा ओढ़े स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती साधू की भेष में राक्षस निकला।
Swami Chaitanyananda Saraswati Case: माथे पर चंदन से त्रिपुंड का लेप, गेरुआ कपड़े, सफेद चश्मा और रुद्राक्ष की माला...भक्ति और साधना का मुखौटा ओढ़े स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती साधू की भेष में राक्षस निकला। आरोप है कि दिल्ली के वसंतकुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च (SRISIIM) का डायरेक्टर स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न किया। शिकायत दर्ज कराने वाली छात्राओं ने बताया कि स्वामी चैतन्यानंद उन्हें परीक्षा में फेल करने के डर दिखाकर अपने कमरे में बुलाता था।
इतना ही नहीं, छात्राओं ने आरोप लगाया है कि चैतन्यानंद सरस्वती उन्हें विदेश घुमाने और परीक्षा में अच्छे नंबर दिलाने का भरोसा देकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता था। वह उन्हें वॉट्सऐप पर आपत्तिजनक संदेश भेजता था और जब वे उसकी बात नहीं मानतीं, तो करियर बर्बाद करने की धमकी देता था।
'बेडरूम में आ जाओ, बिना खर्च विदेश घुमाऊंगा'
पीड़ित छात्राओं के मोबाइल से बाबा के अश्लील चैट्स भी मिले हैं। चैट्स में लिखा है- मेरे कमरे में आ जाओ, तुम्हें फॉरेन ट्रिप पर ले जाऊंगा, तुम्हें कोई खर्चा नहीं करना होगा। पुलिस अधिकारी का कहना है कि स्टूडेंट्स के मोबाइल को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा है। छात्राओं ने शिकायत में बताया कि आरोपी के कहने पर तीन महिलाएं उनके मोबाइल से चैट जबरन डिलीट करवाती थीं। फिलहाल पुलिस डिलीटेड चैट को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने इन तीनों महिलाओं के बयान दर्ज कर लिए हैं और उनसे पूछताछ भी हुई है।
धमकी और लालच देकर चैतन्यानंद करता था उत्पीड़न
छात्राओं ने पुलिस को बताया कि करियर तबाह करने की धमकी देकर आरोपी छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न करता था। इसके अलावा वह लालच भी देता था। वह लालच और धमकी के सहारे लड़कियों को कमरे में आने का दबाव डालता था।
आर्थिक तौर पर कमजोर लड़कियों को बनाता था निशाना
आरोपी चैतन्यानंद के निशाने पर वह छात्राएं थीं, जिन्हें ईडब्ल्यूएस छात्रवृत्ति मिली है। वह इन पर अलग-अलग तरह से दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए बुलाता था। उसे ऐसा लगता था कि आर्थिक तौर पर कमजोर होने की वजह से छात्राओं को वह आसानी से अपने जाल में फंसा लेगा।
गर्ल्स हास्टल में लगा था सीक्रेट कैमरा
एफआईआर की कॉपी में चैतन्यानंद सरस्वती की काली करतूत कैद हो चुकी है। उसने सुरक्षा के नाम पर गर्ल्स हॉस्टल में सीक्रेट कैमरे लगवा रखे थे। इतना ही नहीं, अपने कैबिन के पीछे उसने एक कमरा बनवा रखा था जहां वो लड़कियों के साथ गंदी हरकतें किया करता था।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 September 2025 at 13:03 IST