अपडेटेड 9 July 2025 at 20:55 IST
Delhi-NCR में आंधी-तूफान, तेज बारिश से कई जगह जलभराव, ऑफिस से लौटने वालों की बढ़ी मुसीबत; जाम का करना पड़ेगा सामना
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की देर शाम भयंकर उमस के बीच तेज बारिश हुई। अचानक हुई भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार पर असर पड़ा और कई इलाकों में जाम की स्थिति बन गई।
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की देर शाम भयंकर उमस के बीच तेज बारिश हुई। अचानक हुई भारी बारिश से सड़कों पर जलभराव हो गया, जिससे ट्रैफिक की रफ्तार पर असर पड़ा और कई इलाकों में जाम की स्थिति बन गई। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, राजधानी में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1.5 डिग्री कम है।
बारिश के बाद वीडी मार्ग और जीआरडी रोड समेत कई सड़कों पर भारी जलभराव देखने को मिला, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, "हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, त्रिपुरा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।"
कश्मीरी गेट के पास भी जलजमाव
दिल्ली के कर्तव्य पथ का भी वीडियो सामने आया जब तेज बारिश से बचने के लिए लोग बस स्टैंड पर जाकर खड़े हो गए। सड़क के किनारे ऑटो खड़े दिखाई दिए। कुछ लोग बारिश का आनंद लेते भी दिखे। राजधानी के मौसम में बदलाव उस समय हुआ जब लोग दफ्तर से अपने घरों की ओर लौट रहे थे। कश्मीरी गेट के पास भी पानी भर गया।
पहले भी जारी किया था अलर्ट
आपको बता दें कि IMD ने पहले ही दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। आगे भी दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक, आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अगले 2 दिनों में भी दिल्ली में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- सेक्स वर्धक दवाइयां, मांसपेशी मजबूत करने वाले स्पेनिश ऑयल और शानदार बेड...छांगुर बाबा के लग्जरी 'महल' से क्या-क्या मिला?
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 20:18 IST