अपडेटेड 18 April 2025 at 19:57 IST

BREAKING: मेदांता में एयर होस्टेस से रेप का आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल के ICU में टेक्नीशियन, पुलिस ने 800 CCTV खंगाले

गुरुग्राम पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाले टेक्नीशियन को पकड़ा है। गुरुग्राम पुलिस ने इस पड़ताल में 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली।

Follow :  
×

Share


BREAKING: मेदांता में एयर होस्टेस से रेप का आरोपी गिरफ्तार, अस्पताल के ICU में टेक्नीशियन, पुलिस ने 800 CCTV खंगाले | Image: Freepik

Gurugram Air Hostess Sexual Harrasement Accused Arrested: हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्‍पताल में एयर होस्‍टेस के साथ रेप करने वाले आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाले टेक्नीशियन को पकड़ा है। गुरुग्राम पुलिस ने इस पड़ताल में 800 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तब जाकर इस आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 25 वर्षीय इस आरोपी का नाम दीपक है। आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। इसके पहले एयर होस्‍टेस ने आरोप लगाया था कि 6 अप्रैल को आईसीयू वॉर्ड में उसके साथ डिजिटल रेप हुआ। महिला की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गुरुग्राम पुलिस अभी तक उस आदमी को नहीं पहचान पाई है जिसने मेदांता अस्पताल में एक फ्लाइट अटेंडेंट के साथ यौन उत्पीड़न किया।


40 वर्षीय एयर होस्टेस ने अपनी शिकायत में कहा कि 6 अप्रैल को अस्पताल के आईसीयू रूम में दो नर्सों के सामने उस आदमी ने डिजिटल रेप किया। एयर होस्टेस से रेप का आरोपी दीपक बीते 5 महीने से  मेदांता हॉस्पिटल में ICU में मशीन टेक्नीशियन के पद पर काम कर रहा था। गौरतलब है कि मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुई 40 वर्षीय एयर होस्टेस का आरोपी दीपक ने किया था यौन उत्पीड़न। इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने SIT गठित की थी। पीड़िता ने बताया कि 6 अप्रैल को रात 9 बजे के आसपास दो नर्सों ने उसके कपड़े और चादर बदली। उस समय वो आधी बेहोशी की हालत में थी। तभी उसने एक आदमी की आवाज सुनी। महिला ने कहा कि मैं वहां की सारी आवाजें और बातें सुन पा रही थी। उस आदमी ने दोनों नर्सों से सामान के बारे में पूछा। नर्सें उन्हें जानकारी देने लगीं। उसने आगे बताया कि उस आदमी ने एक नर्स से उसकी कमर के साइज के बारे में पूछा। फिर उसने कहा कि वो खुद चेक करेगा और फिर उसने अपना हाथ चादर के नीचे डाल दिया। 

 

नर्स ने पूछा चादर पर खून कैसे...

पीड़ित एयर होस्टेस ने आगे बताया कि उसी दौरान, मुझे लगा कि आरोपी ने मेरा हाथ चादर के नीचे से मेरी दाहिनी तरफ डाल दिया है। उसने ये भी आरोप लगाया कि उस आरोपी ने उसके साथ डिजिटल रेप किया। इसके बाद उसने चादर को उसकी नाक तक ढका और पूछा कि क्या सब ठीक है। मैंने हां में सिर हिलाया। महिला ने आगे बताया कि जल्द ही एक नर्स आई और उसने पूछा कि चादर पर खून कैसे है जबकि उसने अभी-अभी इसे बदला था। दूसरी नर्स ने कहा कि शायद पीरियड्स शुरू हो गए हैं, लेकिन वो डर गई थी और उसने किसी को कुछ नहीं बताया।


अस्‍पताल से डिस्चार्ज के बाद पति को को बताई पूरी बात

एयर होस्टेस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि तबीयत में सुधार होने पर आठ अप्रैल को वेंटिलेटर से हटाकर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। घटना के बाद वह काफी डर गई थीं। इसलिए शुरू में किसी को कुछ नहीं बताया। 13 अप्रैल को डिस्चार्ज होने के बाद वह कंपनी के होटल में आकर रुक गईं। अपने पति को घटना के बारे में जानकारी दी। पति की मदद से वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करवाने के लिए तैयार हुईं। उसके बाद 14 अप्रैल को पति ने कंट्रोल रूम पर फोन कर घटना के बारे में जानकारी दी। 

यह भी पढ़ेंः कमर का साइज पूछा, अंदर हाथ डाला... गुरुग्राम के अस्‍पताल में एयर होस्टेस संग रेप? चादर पर खून देख नर्स ने पूछा तो खुला राज

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 18 April 2025 at 19:44 IST