अपडेटेड 28 June 2025 at 16:37 IST
Noida: झूठे अपहरण का पर्दाफाश, एयर इंडिया का पायलट और किसान नेता समेत 5 गिरफ्तार; जानें क्यों रची साजिश
ग्रेटर नोएडा में फर्जी अपहरण का खुलासा हुआ है, एयर इंडिया पायलट समेत इसमें 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं, हाई कोर्ट में रिट दाखिल कर प्रशासन पर दबाव डालने की साजिश रची गई थी।
Greater Noida fake kidnapping: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक फर्जी अपहरण की साजिश का पर्दाफाश किया है, जिसमें शामिल लोगों ने हाईकोर्ट में रिट दाखिल कर प्रशासन और पुलिस पर दबाव बनाने की साजिश रची थी। इस पूरे मामले में एयर इंडिया का एक पायलट, किसान नेता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह मामला जेवर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां कुछ लोगों ने खुद के फर्जी अपहरण की कहानी रची। आरोपियों ने 3 लोगों के लापता होने की बात कहते हुए हाईकोर्ट में रिट दाखिल की थी और दावा किया था कि वे गायब हैं। कोर्ट ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लिया और पुलिस को आदेश दिए।
साजिश के पीछे मकसद क्या था?
पुलिस के मुताबिक यह साजिश जेवर एयरपोर्ट परियोजना से जुड़ी जमीन मुआवजे और प्रभाव को लेकर रची गई थी। आरोपी इलाके में दबदबा बनाना चाहते थे और जिला प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए फर्जी अपहरण का नाटक रचा गया। इस मामले में अब कुछ जिला प्रशासन के अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जिनकी जांच की जा रही है।
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में 7 टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी साद मियां खां ने बताया कि 'फर्जी अपहरण की साजिश बहुत सोची-समझी थी और इसके पीछे राजनीतिक और जमीन से जुड़े हित जुड़े हुए हैं।' गिरफ्तार हुए आरोपी आरोपियों में एयर इंडिया का पायलट, किसान नेता और तीन बाकी सहयोगी शामिल थे। पुलिस इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने के लिए जिला प्रशासन के कुछ अफसरों की भूमिका की भी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में यह साफ हो चुका है कि साजिश के पीछे मकसद प्रशासन को गुमराह कर मुआवजा और जमीन विवाद में लाभ उठाना था।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 16:37 IST