अपडेटेड 14 October 2025 at 18:52 IST

Delhi pollution: ठंड की आहट और दिवाली से पहले ही बिगड़ गई दिल्ली-NCR की हवा, प्रदूषण का लेवल बढ़ा तो लागू हुआ GRAP-1

GRAP 1 in Delhi: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। इस बीच राजधानी वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने या इसको कंट्रोल करने को लेकर दिल्ली-NCR में GRAP 1 लागू कर दिया गया है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Canva

GRAP 1 in Delhi NCR: देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में हवा की गुणवत्ता लगातार गिर रही है। इस बीच राजधानी वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, बढ़ते प्रदूषण पर लगाम लगाने या इसको कंट्रोल करने को लेकर दिल्ली-NCR में GRAP 1 लागू कर दिया गया है। यह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के द्वारा लागू किया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में GRAP 1 यानी प्रदूषण नियंत्रण उपाय, तब लागू किया जाता है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) "खराब" (201-300) होता है। 

ठंड आने के साथ दिवाली से पहले खराब हुई दिल्ली-NCR की हवा

राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अब धीरे-धीरे ठंड दस्तक दे रही है। वहीं, यहां त्योहारों का समय भी चल रहा है। कुछ ही दिन में दिवाली आने वाली है। लेकिन यहां दिवाली से पहले ही राजधानी की हवा खराब हो गई है। दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में गिरावट देखी जा रही है। इस बीच राजधानी में GRAP 1 लागू कर दिया गया है।

हर साल यह आरोप लगता है कि दिवाली पर पटाखे बजाने और दिल्ली के आसपास क्षेत्रों में खेतों में पराली जलाने से हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो जाती है। हालांकि, इन सभी को लेकर सरकार और प्रशासन बने नियमों को लोगों से पालन कराने में लगती हुई दिख रही है।  


आने वाले दिनों में और खराब हो सकती है दिल्ली-एनसीआर की हवा 

आदेश में कहा गया है कि एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसरण में, दिनांक 13.12.2024 के अपने आदेश के माध्यम से जीआरएपी की एक व्यापक रूप से संशोधित अनुसूची जारी की है, जिसका सभी संबंधितों द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यान्वयन किया जाना है (सीएक्यूएम की वेबसाइट यानी caqm.nic.in पर उपलब्ध)।


जीआरएपी की उप-समिति ने आज आयोजित अपनी बैठक में क्षेत्र में वायु गुणवत्ता परिदृश्य, आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमान की समीक्षा की और निम्नानुसार अवलोकन किया: 14.10.2025 को दिल्ली का एक्यूआई 211 ('खराब' श्रेणी) दर्ज किया गया है। इसके अलावा, आईएमडी/एचआईटीएम के पूर्वानुमान में यह भी अनुमान लगाया गया है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई "खराब" श्रेणी में रहेगा।

इसको देखते हुए उप-समिति पूरे एनसीआर में मौजूदा जीआरएपी के चरण-I ('खराब' वायु गुणवत्ता) के अंतर्गत सभी कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्णय लेती है।

 

ये भी पढ़ें - BREAKING: हाईवे पर चलती बस में अचानक लगी आग, कई लोगों के जिंदा जलकर मरने की खबर; जैसलमेर में दर्दनाक हादसा

 

 

pdf
GRAP 1Preview

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 14 October 2025 at 18:25 IST