अपडेटेड 31 March 2025 at 15:00 IST

दिल्ली में पड़ोसी की कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक पड़ोसी की कार की चपेट में आ जाने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब सवा छह बजे पहाड़गंज के राम नगर में हुई।

Follow :  
×

Share


दिल्ली में कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत | Image: ANI

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक पड़ोसी की कार की चपेट में आ जाने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब सवा छह बजे पहाड़गंज के राम नगर में हुई।

 

पुलिस को एक बच्ची के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बारे में सूचना मिली थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वाहन पीड़ित परिवार के पड़ोसी का है और दुर्घटना के समय पड़ोसी का बेटा वाहन चला रहा था।

 

उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: पत्‍नी के अवैध संबंध, देखा हमबिस्तर;मारकर ड्रम में भरने की देती है धमकी

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 31 March 2025 at 15:00 IST