अपडेटेड 4 November 2025 at 19:59 IST
तुम किसी और की नहीं हो सकती...गर्लफ्रेंड की शादी में पहुंचा शादीशुदा प्रेमी, बैग से निकला एक चीज और करने लगा कांड
फरीदाबाद में एक शादी समारोह उस वक्त अफरातफरी में बदल गया जब एक युवक अचानक कुल्हाड़ी लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया। यह युवक दुल्हन का कथित प्रेमी था और उसकी शादी को रोकने की मंशा से वहां आया था।
फरीदाबाद में एक शादी समारोह उस वक्त अफरातफरी में बदल गया जब एक युवक अचानक कुल्हाड़ी लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गया। यह युवक दुल्हन का कथित प्रेमी था और उसकी शादी को रोकने की मंशा से वहां आया था। रामनगर इलाके में चल रही बारात के बीच एक वैगनआर तेजी से शादी स्थल के बाहर रुकी। कार से 30 वर्षीय धर्मवीर नाम का युवक उतरा, जिसने हाथ में एक बैग थामा हुआ था। कुछ ही पल बाद उसने बैग से कुल्हाड़ी निकाली और चिल्लाने लगा कि यह शादी नहीं होगी।
देखते ही देखते वहां हड़कंप मच गया। समारोह में मौजूद लोगों ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर उसे पकड़ लिया और पुलिस को खबर दी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर सेक्टर-11 की चौकी पहुंची। वहीं मामले ने नया मोड़ लिया। धर्मवीर ने अपने बैग से पेट्रोल निकाला, खुद पर उड़ेल लिया और अचानक आग लगा ली। पुलिसकर्मी किसी तरह आग बुझाने में सफल हुए और उसे तुरंत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक लगभग 50 से 60 फीसदी तक झुलस चुका है और ICU में भर्ती है।
तीन बच्चों का बाप है धर्मवीर
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि धर्मवीर पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। वह मथुरा में एक कैफे चलाता था और बीते चार साल से युवती से रिश्ते में था। जब उसे पता चला कि लड़की की शादी तय हो गई है, तो उसने उसे रोकने की कोशिश की। शादी के दिन वह नशे में वहां पहुंच गया और यह हंगामा कर दिया।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अधिकारी उसकी स्वास्थ्य स्थिति पर निगरानी रखे हुए हैं, जबकि लड़की और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 19:59 IST