अपडेटेड 8 May 2024 at 18:25 IST
Delhi News: कार शोरूम में तोबड़तोड़ 20 फायरिंग कर मांगी थी रंगदारी, एक आरोपी गिरफ्तार, खुलेगा राज?
Delhi के तिलक नगर में बदमाशों ने सोमवार को कार शोरूम में करीब 20 राउंड फायरिंग कर रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने इस मामले 20 साल के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Delhi Crime News : सोमवार को दिल्ली के तिलक नगर में सरेआम फायरिंग कर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में दिल्ली पुलिस को पहली बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शोरूम पर हुई फायरिंग के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने आरोपी को हरियाणा के पानीपत के पास से गिरफ्तार कर एक पिस्टल बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी का नाम केतन है, जो महज 20 साल का है।
बदमाशों ने सोमवार को एक बड़े कार डीलर के शोरूम में करीब 20 राउंड फायरिंग की थी। स्पेशल सेल की टीम ने बुधवार को आरोपी केतन को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के कहने पर केतन ने कार शोरूम पर फायरिंग की थी। केतन के ऊपर पहले से भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
शूटर्स पर बाइक पर लेकर आया चेतन
स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी केतन अपनी बाइक से दोनों शूटर को शोरूम के बाहर लेकर पहुंचा था। जिस वक्त दोनों शूटर कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर रहे थे। उस वक्त आरोपी केतन बाइक पर बाहर शूटर्स का इंतजार कर रहा था। इसके बाद वो दोनों शूटर को लेकर मौके से फरार हो गया। कुछ दूरी पर जाकर केतन अपनी बाइक से पानीपत की तरफ फरार हो गया और दोनों शूटर अलग फरार हो गए।
21 साल का लड़का बढ़ा रहा परेशानी
फिलहाल स्पेशल सेल आरोपी केतन से पूछताछ कर रही है और जिनके साथ वह कार शोरूम पर फायरिंग करने के लिए आया था। उन दोनों शूटर्स के बारे में इनपुट जुटाए जा रहे है। गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ महज 21 साल का लड़का है। जो कैलिफोर्निया में रहकर दिल्ली में आतंक फैला रहा है और दिल्ली पुलिस की परेशानी का नया कारण बन गया है। उसके खिलाफ पहले से इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 8 May 2024 at 18:18 IST