अपडेटेड 26 July 2024 at 21:13 IST

Delhi Metro में रील बनाना पड़ गया भारी, सख्त हुआ DMRC; 1600 से ज्यादा लोगों पर एक्शन

DMRC ने अप्रैल में 610, मई में 518 और जून में 519 मामले दर्ज कर नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1647 लोगों के खिलाफ जुर्माने जारी किए हैं।

Follow :  
×

Share


डीएमआरसी का एक्शन | Image: PTI, X

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है, जिसकी चर्चाएं सोशल मीडिया पर शुरू हो जाती हैं। दिल्ली मेट्रो से लड़ाई-झगड़े से लेकर रील बनाने के लिए अजीबो-गरीब हरकत करने के वीडियो सामने आते रहते हैं, जिस पर एक्शन लेने की मांग भी समय-समय उठती रहती है। हालांकि DMRC की ओर से भी अब ऐसे लोगों पर सख्ती बरती जा रही है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने मेट्रो में उपद्रव करने वाले और रील बनाने वाले 1600 से ज्यादा लोगों पर एक्शन लिया है। इन सभी पर जुर्माना लगाया गया है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ये मामले केवल अप्रैल से जून महीने के बीच दिल्ली मेट्रो में हुए झगड़ों और हंगामे को लेकर कार्रवाई हुई।

ऐसे लोगों पर लिया DMRC ने एक्शन

DMRC के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक केवल रील्स बनाने वाले लोगों का डेटा अलग से उपलब्ध नहीं था। जिन लोगों पर एक्शन हुआ, उनमें उपद्रव मचाने वाले, ट्रेन के फर्श पर बैठना और ट्रेन के अंदर खाना खाने जैसे अपराध भी शामिल हो सकते हैं।  मेट्रो रेलवे (संचालन और रखरखाव) अधिनियम की धारा 59 के अंतर्गत उपद्रव पैदा करने के लिए 1,647 जुर्माना जारी किए गए।

DMRC ने अप्रैल में 610, मई में 518 और जून में 519 मामले दर्ज कर नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 1647 लोगों के खिलाफ जुर्माने जारी किए हैं। डेटा के मुताबिक पिछले साल यह संख्या क्रमशः 528, 485 और 587 थी।

लगाया गया जुर्माना

DMRC के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने इस पर कहा कि मेट्रो परिसर में उपद्रव करने वाले लोगों पर कार्रवाई इसलिए होती है जिससे इस तरह की घटनाएं न हों। हमारे पास उन्हें दंडित का प्रावधान है। अगर कोई मेट्रो परिसर में उपद्रव करता है और हम उन्हें दंडित करते हैं।

उन्होंने कहा कि मुद्दा यह है कि हमारे पास इतनी जनशक्ति मौजूद नहीं है कि हम हर कोने की जांच करं। मेट्रो में एक दिन में 67 लाख यात्री सफर करते हैं, तो इतनी बड़ी संख्या में लोगों की निगरानी करना आसान नहीं है। CCTV  के माध्यम से हम परिसर में कुछ भी होने पर पता लगा सकते हैं।

गौरतलब है कि आए दिन दिल्ली मेट्रो से ऐसे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें कभी यात्री सीट या अन्य किसी वजह से एक दूसरे से भिड़ते नजर आते हैं। तो कभी मेट्रो के अंदर कुछ लोग अश्लील हरकतें करते भी दिखे हैं। ऐसे में DMRC ने यात्रियों को रील बनाने और असुविधा पैदा करने से रोकने के लिए कई मेट्रो स्टेशनों पर पोस्टर भी लगाए हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi News: 200 करोड़ के बड़े घोटाले का खुलासा, कोरोना काल में सरकार की आंखों में झोंकी धूल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 July 2024 at 21:13 IST